Islam me Auraton Ko Parde ka Hukm Kyu Diya Gya Hai? (Part 06)
सवाल: इस्लाम औरतों को पर्दे में रख कर उनका अपमान क्यों करता है?
अमेरिका में बलात्कार सबसे ज्यादा होते हैं
अमेरिका को दुनिया का सबसे उन्नत देश माना जाता है। 1990 ई. की FBI रिपोर्ट से पता चलता है कि अमेरिका में उस साल 1,02,555 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं। रिपोर्ट में यह बात भी बताई गई हैं कि इस तरह की कुल घटनाओं में से केवल 16% ही सामने आ सकी हैं।
इस प्रकार 1990 ई. में बलात्कार की घटना का सही अंदाज़ा लगाने के लिए उपरोक्त तादाद को 6.25 से गुणा करके जो योग सामने आता है वह 6,40,968 है। अगर इस पूरी तादाद को साल के 365 दिनों में बाँटा जाए तो प्रतिदिन के लिहाज़ से 1756 की तादाद सामने आती है।।
एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में प्रतिदिन 1900 बलात्कार की घटनाएं पेश आती हैं।National CrimeVictimization SurveyBureau Justice Statistics (U.S. of Justice) के मुताबिक़ केवल 1996 में 3,07,000 घटनाएं दर्ज हुईं। लेकिन सही घटनाओं की केवल 31% घटनाएं ही दर्ज हुई ।
इस प्रकार 3,07,000x3226 =9,90,322 बलात्कार की घटनाएं सन् 1996 ई. में दर्ज हुईं। प्रतिदिन के लिहाज़ से औसत 2713 बलात्कार की घटनाएं 1996 ई. में अमेरिका में हड़ी जरा विचार करें कि अमेरिका में हर 32 सैकण्ड में एक बलात्कार होता है। ऐसा लगता है कि अमेरिकी बलात्कारी बड़े ही बे-ख़ौफ़ (निडर) हैं। FBI की 1990 ई. की रिपोर्ट में आगे बताती है कि बलात्कार की घटनाओं में केवल 10% बलात्कारी गिरफ्तार किये जा सके हैं, जो कुल तादाद का 1.6% है।
बलात्कारियों में से 50% को मुक़द्दमे से पहले रिहा कर दिया गया। इसका मतलब यह हुआ कि केवल 0.8 % बलात्कारियों के विरूद्ध ही मुकद्दमा चलाया जा सका। दूसरे शब्दों में अगर एक व्यक्ति 125 बार बलात्कार की घटनाओं में लिप्त हो तो केवल एक बार ही उसे सज़ा दिये जाने की गुजाइश है। बहुत से लोग इसे एक अच्छा जुआ समझेंगे।
TO BE CONTINUE Insha'Allah wayOfJannah Institute
----------------------------------------
अमेरिका में बलात्कार सबसे ज्यादा होते हैं
अमेरिका को दुनिया का सबसे उन्नत देश माना जाता है। 1990 ई. की FBI रिपोर्ट से पता चलता है कि अमेरिका में उस साल 1,02,555 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं। रिपोर्ट में यह बात भी बताई गई हैं कि इस तरह की कुल घटनाओं में से केवल 16% ही सामने आ सकी हैं।
इस प्रकार 1990 ई. में बलात्कार की घटना का सही अंदाज़ा लगाने के लिए उपरोक्त तादाद को 6.25 से गुणा करके जो योग सामने आता है वह 6,40,968 है। अगर इस पूरी तादाद को साल के 365 दिनों में बाँटा जाए तो प्रतिदिन के लिहाज़ से 1756 की तादाद सामने आती है।।
एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में प्रतिदिन 1900 बलात्कार की घटनाएं पेश आती हैं।National CrimeVictimization SurveyBureau Justice Statistics (U.S. of Justice) के मुताबिक़ केवल 1996 में 3,07,000 घटनाएं दर्ज हुईं। लेकिन सही घटनाओं की केवल 31% घटनाएं ही दर्ज हुई ।
इस प्रकार 3,07,000x3226 =9,90,322 बलात्कार की घटनाएं सन् 1996 ई. में दर्ज हुईं। प्रतिदिन के लिहाज़ से औसत 2713 बलात्कार की घटनाएं 1996 ई. में अमेरिका में हड़ी जरा विचार करें कि अमेरिका में हर 32 सैकण्ड में एक बलात्कार होता है। ऐसा लगता है कि अमेरिकी बलात्कारी बड़े ही बे-ख़ौफ़ (निडर) हैं। FBI की 1990 ई. की रिपोर्ट में आगे बताती है कि बलात्कार की घटनाओं में केवल 10% बलात्कारी गिरफ्तार किये जा सके हैं, जो कुल तादाद का 1.6% है।
बलात्कारियों में से 50% को मुक़द्दमे से पहले रिहा कर दिया गया। इसका मतलब यह हुआ कि केवल 0.8 % बलात्कारियों के विरूद्ध ही मुकद्दमा चलाया जा सका। दूसरे शब्दों में अगर एक व्यक्ति 125 बार बलात्कार की घटनाओं में लिप्त हो तो केवल एक बार ही उसे सज़ा दिये जाने की गुजाइश है। बहुत से लोग इसे एक अच्छा जुआ समझेंगे।
TO BE CONTINUE Insha'Allah wayOfJannah Institute
----------------------------------------
No comments:
Post a Comment