Islam Me Auraton Ke Hijab Kyu Jaruri Hai? (Part 07)
सवाल: इस्लाम औरतों को पर्दे में रख कर उनका अपमान क्यों करता है?
रिपोर्ट से यह भी अंदाज़ा होता है कि सज़ा दिए जाने वालों में से केवल 50% लोगों को केवल एक साल से कम की सज़ा दी गई है। हालाँकि अमेरिकी क़ानून के अनुसार सात साल की सज़ा होनी चाहिये। उन लोगों के सम्बंध में जो पहली बार बलात्कार के दोषी पाए गए हैं, जज नर्म पड़ जाते हैं।
ज़रा विचार करें कि एक व्यक्ति 125 बार बलात्कार करता है और उसके विरूद्ध मुक़द्दमा किये जाने का अवसर केवल एक बार ही आता है और फिर 50% लोगों को जज की नर्मी का फ़ायदा मिल जाता है।
और एक साल से भी कम मुद्दत की सज़ा किसी ऐसे बलात्कारी को मिल पाती है जिस पर यह अपराध सिद्ध हो चुका है। उस दृश्य की कल्पना कीजिए कि अगर अमेरिका में पर्दे का पालन किया जाता। जब कभी कोई शख़्स एकऔरत पर नज़र डालता और कोई नापाक विचार उसके दिमाग में उभरता तो वह अपनी नज़र नीची कर लेता।
हर एक औरत पर्दा करती यानी पूरे शरीर को ढांकलेती सिवाए कलाई और चेहरे के। इसके बाद अगर कोई उसके साथ बलात्कार करता तो उसे मृत्यु-दण्ड दिया जाता। मैं आपसे पूछता हूँ कि ऐसी स्थिति में क्या अमेरिका में बलात्कार की दर बढ़ती या स्थिर रहती या कम होती?
इस्लामी क़ानून बलात्कार पर रोक लगाता है:
स्वाभाविक रूप से ज्यों ही इस्लामी क़ानून लागू किया जाएगा तो इसका परिणाम निश्चित रूप से सकारात्मक होगा। यदि इस्लामी क़ानून दुनिया के किसी भी हिस्से में लागू किया जाए, चाहे अमेरिका हो या यूरोप, समाज में शान्ति आएगी। पर्दा औरतों का अपमान नहीं करता बल्कि उन्हें ऊपर उठाता है और उनकी पाकीज़गी और इस्मत की रक्षा करता है।
TO BE CONTINUE Insha'Allah
way OfJannah Institute
----------------------------------------
No comments:
Post a Comment