find all Islamic posts in English Roman urdu and Hindi related to Quran,Namz,Hadith,Ramadan,Haz,Zakat,Tauhid,Iman,Shirk,daily hadith,Islamic fatwa on various topics,Ramzan ke masail,namaz ka sahi tareeqa

Showing posts with label kya aurat ghar me aitekaaf kar sakti hai. Show all posts
Showing posts with label kya aurat ghar me aitekaaf kar sakti hai. Show all posts

Anjan Logon ko Etekaaf Me Na Baithne Dein.

🛑🛑🛑✳✳✳🛑🛑🛑

🌹 *अस्सलामू अलैकुम वरहमतुल्लाही वबराकातुहु*🌹
बाद सलाम अर्ज़ है कि इस माहे रमाज़ान के अंदर आखिरी अशरा में एतेकाफ का बहुत सवाब शरीयत से साबित है जिसके लिए मसाजिद में लोग ऐतेकाफ के लिए बैठते हैं, कुछ जगह पर यह भी होता है कि बस्ती के   लोगों के साथ साथ कुछ अजनबी लोग भी एतेकाफ में बैठते हैं तो हम मुसलमान उनको इसकी इजाज़त भी दे देते हैं लेकिन कुछ सालों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन में *शकील बिन हनीफ (हनीफ का बेटा) मलऊन* (अल्लाह की लानत हो इस पर) के मानने वाले मुरतद और *काफिर हो चुके लोग भी मुस्लिम भेष में यह काम कर रहे हैं*,
🌹 *नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की खबर के मुताबिक़ आख़िर ज़माने में दो अहम शख़्सियात का दुनिया में आना यक़ीनी है,*
👉 *हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम*
*👉हज़रत महदी रदिअल्लाहु अन्हु*

*इन दोंनो की आमद के ताल्लुक़ से आक़ा अलैहिस्सलाम ने ख़बर दी है और उनकी इतनी वाज़ेह अलामतें बताई हैं कि कोई सीधा सादा मुसलमान भी इन अलामतों के ज़रिए आसानी से इन दोनों हज़रात को पहचान सकता है  अब अगर कोई 👹 और शैतान शख्श जैसे मिर्ज़ा ग़ुलाम अहमद क़ादियानी और आज के दौर का  शकील बिन हनीफ  जैसे लोग अपने झूट और फरेब के साथ नबी होने  का या हज़रत महदी का होने का दावा करे तो वो दावा करने वाला झूठा और इस्लाम से ख़ारिज़ है । इसी तरह से इनके मानने वाले भी दायरा ए इस्लाम से खारिज हैं ।*

हमारी आप सब से गुज़ारिश है कि हर अजनबी (मशकूक) से एतेकाफ से पहले उसके ताल्लुक से *मस्जिद कमेटी मय किसी आलिम ए दीन (देवबंदी, बरेलवी, अहले हदीस कोई भी हो ) से उस शख्श की मुलाक़ात करवा कर तसदीक़ कर लें* तभी मस्जिद में बैठने दें कहीं ऐसा न हो कि कोई शैतान घुस आए और हमारे या मस्जिद के साथी के ईमान को ख़त्म करके उसको भी काफ़िर न बना दे, *लेकिन सभी काम अखलाक के दायरे में किए जाएँ ऐसा न हो कि कोई सही अक़ीदा वाला मुसलमान भाई को हम परेशान कर बैठे और बजाए सवाब के गुनहगार हो जाएँ |*
काम करना है तरीके से, मगर मुस्तैदी के साथ
ऊपर के पोस्ट की तस्दीक़ात
शहर जयपुर के तमाम उलामा  
हज़रत मुफ़्ती सैयद अमजद अली साहब (खतीब & इमाम जामा मस्जिद)
हज़रत मुफ़्ती खलील अहमद क़ासमी साहब (मुहतमिम जामिया अरबिया सिद्दीकीया कुतुबपुर, जिला करौली )
हज़रत मुफ़्ती अख्लाक़-उर-रहमान क़ासमी साहब (उस्ताद ए हदीस जामियातुल आलिया )

अगर किसी को इस ताल्लुक़ से कोई मालूमात करनी हो या कोई बात करनी हो तो

जनाब मुहम्मद तल्हा साहब
Contact No. 7665183308 (03:00 PM - 10:00 PM)

🖋मुरत्तिब किफ़ायत उल्लाह खान
🛑🛑🛑✳✳✳🛑🛑🛑

Share:

Translate

youtube

Recent Posts

Labels

Blog Archive

Please share these articles for Sadqa E Jaria
Jazak Allah Shukran

Most Readable

POPULAR POSTS