Islam Kaise Itni Speed Duniya Me Failti Ja Rahi Hai? (Part 03)
सवाल : इस्लाम को शान्ति का धर्म कैसे कहा जा सकता है जबकि यह तलवार से फैला है?
7.इण्डोनेशिया और मलेशिया में हिन्दू आबादी इण्डोनेशिया एक ऐसा देश है जहाँ दुनिया में सबसे ज्यादा मस्लिम हैं। मलेशिया में मुस्लिम बहु-संख्यक हैं। यहाँ सवाल उठता है कि आख़िर कौन सी मुस्लिम सेना इण्डोनेशिया और मलेशिया गईं।
8. अफ्रीका का पूर्वी तट इसी प्रकार इस्लाम तीव्र गति से अफ्रीका के पूर्वी तट पर फैला फिर कोई यह सवाल कर सकता है कि यदि इस्लाम तलवार से फैला तो कौन सी मुस्लिम सेना अफ्रीक़ा के पूर्वी तट की ओर गई थी?
9. थॉमस कारलाइल के विचार प्रसिद्ध इतिहासकार थॉमस कारलाइल (Thomas Carlyle) अपनी पुस्तक Heroes & Hero Worship (हीरोज़ एंड हीरो वर्शिप) में इस्लाम के प्रसार से सम्बंधित ग़लत विचार की तरफ संकेत करते हुए कहा है- ‘तलवार !! और ऐसी अपनी तलवार तुम कहाँ पाओगे? वास्तविकता यह है। कि हर नया विचार अपने शुरूआती दौर में सिर्फ एक की अल्प तादाद में होता है अर्थात् केवल एक व्यक्ति के दिमाग़ में। जहाँ यह अब तक है। पूरे दुनिया का मात्र एक व्यक्ति इस विचार पर विश्वास करता है अर्थात् केवल एक इन्सान सारे इन्सानों के मुक़ाबले में होता है। वह शख़्स तलवार लेता है और उसके साथ प्रचार करने की कोशिश करता है, तो यह उसके लिए कुछ भी असरदार षाबित नहीं होगा। सारे लोगों के विरूद्ध आप अपनी तलवार उठाकर देख लीजिए। कोई वस्तु स्वयं फैलती है जितनी वह फैलने की क्षमता रखती है।'
10. धर्म में कोई ज़बरदस्ती नहीं किस तलवार से इस्लाम फैला? अगर यह तलवार मुस्लिमों के पास होती तब वह इसका इस्तेमाल इस्लाम के प्रचार के लिए नहीं कर सकते थे। क्योंकि मुकद्दस में कहा गया है, ‘दीन में कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं है। हिदायत (सत्य), गुमराही (असत्य) से साफ़ अलग कर दी गई है।' (अल बक़र : 256)
11. अक़्ल की तलवार । यह अक्ल (बुद्धि) और ज़हन (मस्तिष्क) की तलवार है। यह वह तलवार है जो दिलों और दिमाग़ों पर वार करती है। मुक़द्दस कुरआन में है, ‘लोगों को अल्लाह के रास्ते की तरफ़ बुलाओ, हिकमत और अच्छी नसीहतों के साथ, उनसे वाद-विवाद करो उस तरीके से जो सबसे अच्छा और निर्मल हो।'
(अन नम्ल: 125)
TO BE CONTINUE Insha'Allah
----------------------------------------------------------
7.इण्डोनेशिया और मलेशिया में हिन्दू आबादी इण्डोनेशिया एक ऐसा देश है जहाँ दुनिया में सबसे ज्यादा मस्लिम हैं। मलेशिया में मुस्लिम बहु-संख्यक हैं। यहाँ सवाल उठता है कि आख़िर कौन सी मुस्लिम सेना इण्डोनेशिया और मलेशिया गईं।
8. अफ्रीका का पूर्वी तट इसी प्रकार इस्लाम तीव्र गति से अफ्रीका के पूर्वी तट पर फैला फिर कोई यह सवाल कर सकता है कि यदि इस्लाम तलवार से फैला तो कौन सी मुस्लिम सेना अफ्रीक़ा के पूर्वी तट की ओर गई थी?
9. थॉमस कारलाइल के विचार प्रसिद्ध इतिहासकार थॉमस कारलाइल (Thomas Carlyle) अपनी पुस्तक Heroes & Hero Worship (हीरोज़ एंड हीरो वर्शिप) में इस्लाम के प्रसार से सम्बंधित ग़लत विचार की तरफ संकेत करते हुए कहा है- ‘तलवार !! और ऐसी अपनी तलवार तुम कहाँ पाओगे? वास्तविकता यह है। कि हर नया विचार अपने शुरूआती दौर में सिर्फ एक की अल्प तादाद में होता है अर्थात् केवल एक व्यक्ति के दिमाग़ में। जहाँ यह अब तक है। पूरे दुनिया का मात्र एक व्यक्ति इस विचार पर विश्वास करता है अर्थात् केवल एक इन्सान सारे इन्सानों के मुक़ाबले में होता है। वह शख़्स तलवार लेता है और उसके साथ प्रचार करने की कोशिश करता है, तो यह उसके लिए कुछ भी असरदार षाबित नहीं होगा। सारे लोगों के विरूद्ध आप अपनी तलवार उठाकर देख लीजिए। कोई वस्तु स्वयं फैलती है जितनी वह फैलने की क्षमता रखती है।'
10. धर्म में कोई ज़बरदस्ती नहीं किस तलवार से इस्लाम फैला? अगर यह तलवार मुस्लिमों के पास होती तब वह इसका इस्तेमाल इस्लाम के प्रचार के लिए नहीं कर सकते थे। क्योंकि मुकद्दस में कहा गया है, ‘दीन में कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं है। हिदायत (सत्य), गुमराही (असत्य) से साफ़ अलग कर दी गई है।' (अल बक़र : 256)
11. अक़्ल की तलवार । यह अक्ल (बुद्धि) और ज़हन (मस्तिष्क) की तलवार है। यह वह तलवार है जो दिलों और दिमाग़ों पर वार करती है। मुक़द्दस कुरआन में है, ‘लोगों को अल्लाह के रास्ते की तरफ़ बुलाओ, हिकमत और अच्छी नसीहतों के साथ, उनसे वाद-विवाद करो उस तरीके से जो सबसे अच्छा और निर्मल हो।'
(अन नम्ल: 125)
TO BE CONTINUE Insha'Allah
----------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment