Deen e Islam me Auraton ke Huqooq.
Kya Tin talaq aur Halala Jaise Tarike ko Islam Jayez qarar deta hai?
Islam Tin talaq, Halala aur Auraton ke Huqooq ke bare me kya kahta hai?
इसलाम धर्म में महिलाओं का क्या स्थान है?
इसलाम धर्म में स्त्रियों को कौन कौन से अधिकार प्राप्त है?
इसलाम धर्म में औरतों के अधिकार।
Islam me "Aurto" ke Huqooq (Rights) "10 बात"
-----------------------------------------
👉1) Aurto ko bade (बड़े) Level (Heigher Education) pe ilm (तालीम) hasil krne ka pura haque hai.
📚[📖Quran:-[al-‘Alaq 96:1-5]
2) Aurto ko Bap (बाप) ki Jayedad (संपत्ति) me hissa lene ka pura haq hai.
📚[Qur'an surah:4 ayt 11-12]
3) Beti bachao ( Save girl child) Quran ne 1400 sal pahle hi kah di hai.
📚Quran Surah:81 ayat 8-9
👉4) Abortion ( गर्भपात) na krwao
📚[Sura Al-An'am:6/ 151]
5) Ladki ka Nikah (Shadi) usKi Ejazat Ke Bina Na Karo.
📚 [Hadees:-Sahih Bukhari:#6968]
6) Apne ghar ke kamo me ghar ki Aurto ka hath batao.
📚[Hadees:Sahi bukhari: 676]
7) betiya Qayamat ke din jahannam se uski rokawat (protection) hongi.
📚(Hadees: Sahih Muslim, Vol 6, 6693)
8) Aurto ko Masjid me ja kar Namaz ada karne ki Ejazat hai.
📚[Hadees: Abudawood:567#]
9) Sabse behtar insan wo hai jo Akhlaq (Behavior) me Apni Aurton ke haque me sabse behtar Ho.
📚[Hadees: Tirmizi 1162#]
10) *Apni "Biwi" (Wife) Ke sath Achaa Sulook karo.
📚[QUR'AN: Surah 4 Ayt 19]
"3 तलाक़" और "हलाला" "संविधान" (Constitution) की रौशनी में।
------------------------------------------
इस बात का *कोई भी सही सबूत (Proof) नहीं है कि कितने लोगों का "3 तलाक़" हुआ है।
क्युकी *ना ही जनगणना (Census) की कोई रिपोर्ट" है, और ना ही शासन (Govt.) ने कोई "सर्वेक्षण" (Survey) करवाया।.
जहां तक इसकी बात है कि मुसलमानों में 3 तलाक़ ही होता है, तो ये बात बिल्कुल ग़लत है, क्युकी "मुसलमानों" में ऐसा नहीं होता है, और जो कुछ लोगों ने भारत (India) में किया है, वो ज्ञान (Knowledge) ना होने की वजह से किया है।
(जिसके होने का विश्व स्तर पर मूल्यांकन बहुत कम है।)
लेकिन मीडिया ने ऐसा दिखाया है कि ऐसा ही होता है।
हमें मीडिया की बात में ना रहकर हमें सर्वेक्षण (Survey) करवाना चाहिए । लेकिन "सरकार" (Govt) ने ऐसा नहीं करवाया, ना ही "विधि आयोग" (Law Commission) ने ।
जनगणना 2011 के हिसाब से तलाक़ रेट "हिंदु में 0.76%" है और "मुसलमानों में 0.56%" है
(मतलब हिंदु में ज़्यादा है, मुसलमानों से)
फिर भी मीडिया ने इस बात को कभी नहीं बताया।
"संविधान" (Constitution) का आर्टिकल 25-28 "धर्म की स्वतंत्रता" (Freedom of Religion) की बात करता है। जिसमें ये है कि कोई अपने धर्म को जैसे भी हो फ़ॉलो (Follow) कर सकता हैं, इसमें शासन (Govt) का कोई हस्तक्षेप (Intervention) नहीं होना चाहिए।* फिर भी शासन (Govt) ने बिना कोई सर्वेक्षण (Survey) करवाए इस मामले में हस्तक्षेप किया *जो की "संविधान" के हिसाब से "ग़लत" है। इसलाम में तीन तलाक़ जैसा कोई तरीका है ही नहीं, मगर मीडिया ने इसे इस तरह फैलाया के हर एक नागरिक के दिमाग में तीन तलाक़ का ज़हर फैल गया, हा यह बात सही है के कुछ मुसलमान इस तरीके को अपनाते है, जिन लोगो को क़ुरआन व हदीस का इल्म नहीं है वहीं मुसलमान ऐसे तरीके पे चलते है नहीं तो सऊदी अरबिया, कतर, कुवैत वगैरह में तो ऐसा कोई तरीका है ही नहीं, यह सिर्फ और सिर्फ इंडिया, पाकिस्तान और बंगलदेश में ही है। जहा के लोगो में ज्ञान की कमी है वहीं लोग इस तरीके को अपनाते है जो के इसलाम में यह ग़लत है।
हलाला :-
इस बात का *कोई भी सही सबूत (Proof) नहीं है कि कितने लोगों का "हलाला" हुआ है।*
क्युकी ना ही जनगणना (Census) की कोई रिपोर्ट" है, और ना ही शासन (Govt.) ने कोई "सर्वेक्षण" (Survey) करवाया।*
जहां तक *हलाला की बात है तो ये भी इस्लाम में जायज़ नहीं है, लेकिन मीडिया ने इसे इतना फैलाया की लोग इसे जायज़ समझे।
*पैगम्बर मुहम्मद ﷺ ने इसको अपने समय (Zamane) में भी "हराम" कह दिया था।
📚इब्ने माजा :- 1936
*(हर बात दलील के साथ)*
-----------------------------------
ए मेरे वतन के लोगों, अब आओ कुछ ऐसा काम करे
इस मुल्क से नफ़रत ख़त्म करे, आपस में मोहब्बत आम करे
As Salam Alaikum bhai... aapka whatsapp number?
ReplyDeletehttps://towardsmukti.blogspot.com/ (advertise kren iss blog ko apne blog pe aur dusre paltform pe please) JazakALLAHkhair....
Walaikum Assalam Wa Rahmatullahi Wa Barkatuh
DeleteHamara Koi Official Whatsapp Group Nahi Chalta
Ye Haamre Deails Hain
🌏Youtube Channel: https://www.Youtube.com/darkfacts
🌏Facebook Page: https://www.fb.me/realtube51
https://www.t.me/realtube51
https://www.instagram.com/islamichelper
https://www.instagram.com/darkmessages1
📲Telegram: +1 315-305-1881
🌏Dailymotion: https://www.dailymotion.com/realtube51