Kya Aap bhi Minority aur Majority dekh kar chalte hai?
Kya aap bhi logo ke support milne par Bura kam karte hai, Kamjor logo par Zulm karte hai?
Kya Aap bhi aksariyat ke pichhe chal rahe hai?
Do you support Majority why not they are Atrocious, Bad person etc
क्या आप अक्सरियत के पीछे चल रहे हैं
एक बार हज़रत उमर रजिअल्लाहु अन्हु बाजार में चल रहे थे वो एक शख़्स के पास से गुजरे जो दुआ कर रहा था
#ऐ_अल्लाह_मुझे_अपने_चंद_लोगों_में_शामिल_कर
#ऐ_अल्लाह_मुझे_अपने_चंद_लोगों_में_शामिल_कर
हज़रत उमर रजिअल्लाहु अन्हु ने उससे पूछा ये दुआ तुमने कहाँ से सीखी वो बोला अल्लाह की किताब से अल्लाह ने क़ुरआन में फ़रमाया
#मेरे_बन्दों_में_सिर्फ_चंद_ही_सुक्र_गुज़ार_हैं
क़ुरआन 34:13
हज़रत उमर रजिअल्लाहु अन्हु ये सुन कर रो पड़े और अपने आपको नसीहत करते हुए बोले ऐ उमर लोग तुम से ज्यादा इल्म वाले है ऐ अल्लाह मुझे भी अपने उन चंद लोगों में शामिल कर
हम देखते हैं कि जब हम किसी शख़्स से कोई ग़ुनाह का काम छोड़ने को कहते हैं तो वो कहता है कि ये अक़्सर लोग करते हैं में कोई अकेला तो नहीं
अगर आप क़ुरआन पाक में अक़्सर लोग सर्च करें तो
अक़्सर लोग
#अक़्सर_लोग_नहीं_जानते___
क़ुरआन 7:187
#अक्सर_लोग_सुक्र_अदा_नहीं_करते__
क़ुरआन 2:243
#अक्सर_लोग_ईमान_नहीं_लाते__
क़ुरआन 11:17
अगर आप ज्यादातर को सर्च करें तो आपको मिलेगा के ज्यादातर लोग
#ज्यादातर_शदीद_नाफरमान_हैं_
क़ुरआन 5:59
#ज्यादातर_ज़ाहिल_हैं__
क़ुरआन 6:111
#ज्यादातर_राहे_रास्त_से_हट_जाने_वाले_हैं
क़ुरआन 21:24
#ज्यादातर_सुनते_नहीं___
क़ुरआन 8:23
तो अपने आपको चंद लोगों में डालो जिनके बारे में अल्लाह ने फरमाया
#मेरे_थोड़े_ही_बन्दे_सुक्र_गुज़ार_हैं__
क़ुरआन 34:13
#औऱ_कोई_ईमान_नहीं_लाया_सिवाय_चंद_के_
क़ुरआन 11:40
चंद लोगों में अपने आपको शामिल करें और इसकी परवाह ना करें कि औऱ कोई इस राश्ते में नही औऱ आप अकेले हैं
No comments:
Post a Comment