Allah Tala ko kaun si chij Sabse jyada Mahboob hai?
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
️ रसूल अल्लाह सलल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: " अल्लाह तआला को दो क़तरों और दो निशानियों से ज़्यादा कोई चीज़ महबूब नहीं है, आँसू का एक क़तरा जो अल्लाह की ख़ौफ़ की वजह से निकले और दूसरा खून का वो क़तरा जो अल्लाह के रास्ता में बहे, दो निशानियों में से एक निशानी वो है जो अल्लाह की राह में लगे और दूसरी निशानी वो है जो अल्लाह की फ़राइज़ में से किसी फ़रीज़ा की अदायगी की हालत में लगे।"
📜 *वजाहतः* इस हदीस से मालूम होता है के अल्लाह के नजदीक नदामत का आँसू शहीदों के खून की मानींद अहमीयत रखता है। नदामत के आँसू के वो क़तरें जो सजदा मे गुनाहगारों की आँखों से गिरते , इतने किमती है के अल्लाह तआला की रहमत उनको शहीदों के खून के बराबर वजन करती है। एक दूसरी रिवायत मे आप सल्ल° ने फ़रमायाः 7 तरह के आदमी होंगे जिनको अल्लाह क़यामत के दिन अपने साया में जगह देगा
,जिस दिन उसके साया के सिवा और कोई साया नही होगा, उनमें से एक वो शख़्स होगा जिसने तन्हाई में अल्लाह को याद किया और आँखों से आँसू जारी हो गये। (📚बुखारी: 660)
📚 जाम ए तिर्मिज़ी: जील्द 1, किताब अल जिहाद 22, हदीस नं, 1669 )
No comments:
Post a Comment