Maut ke Bad Ki Zindagi Haqeeqat ya sirf Tasawwur?
मौत के बाद अगर ज़िन्दगी नहीं होगी तो उसके गुनाहों कि सजा कैसे मिलेगा?
मौत के बाद ज़िन्दगी
पार्ट - 11
*"मौत के बाद ज़िन्दगी" इस शक पर इस्लाम के जवाब*
5. *अच्छों को अच्छाई का और दुष्ट को दुष्टता का बदला कहां मिलेगा?
*संसार में अच्छे लोग होते हैं, बुरे लोग भी होते हैं, फिर अगर मरने के बाद कोई जीवन नहीं तो इन अच्छे लोगों को उन की अच्छाई का पुरस्कार और इन दुष्ट व पापी लोगों को दंड एवं सजा कहां मिलेगी?
*दुष्ट व पापी कभी एक अत्याचारी अत्याचार करता है, बहुत से लोग उस के अत्याचार से पीड़ित होते हैं लेकिन उस के भय से उस के विरुध्द कोई नहीं खडा होता, वह अत्याचारी दनदनाता फिरता है, लेकिन उसे रोकने वाला कोई नहीं होता, और अगर उसे पकड़ भी लिया जाये तो अपने पैसे और डर के बल बूते पर वह सबूत और गवाहों का ऐसा हेर फेर करता है की सज़ा एवं दंड से बच जाता है,
अब जरा विचार कीजिये अगर मरने के बाद जीवन नहीं है तो फिर इस अत्याचारी का क्या ?
कभी उसे उस के पापों की सजा मिलेगी या नही?
आगे जारी इंशाअल्लाह
No comments:
Post a Comment