Maut ke Bad ki Zindagi kaisi hogi?
Kya hame fir ek aur Nahi Zindagi milegi?
*मौत के बाद ज़िन्दगी*⚰️
पार्ट - 01
*मनुष्य ने जीवन के भिन्न भिन्न रूप देखे हैं, जीवन जीने के प्रकार उसने बदले है, कभी उसने पत्थरों के काल में निवास किया,*
*और कभी पेड़ के छालों से बने घरो में आवास किया, कभी घोडागाड़ी चला कर जीवन को गती दी,*
*तो विमान एवं राकेट के इस युग में अपने जीवन को गतीमान किया।*
*जीवन के इस चक्र में जिस बात का उस ने कभी खंडन नहीं किया वह इस जीवन की समाप्ति यानी मृत्यु है, हर व्यक्ति इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि उसे मृत्यु आयेगी,*
*लेकिन क्या मृत्यु के बाद भी जीवन है ? यह एक ऐसा प्रश्न है जो रहस्यमय तो है ही साथ में इस प्रश्न ने मानवजाती को सभ्रम मे भी डाले हुए है।
आगे जारी इंशाअल्लाह
No comments:
Post a Comment