Islam Me Ek se jyada Biwi Rakhne Ki Ijazat hai to Ek Se Jyada Shauhar Rakhne Ki Ijazat Kyu Nahi?
सवाल एक से ज्यादा शौहर रखने की इजाज़त क्यो नही? (Part 02?
निम्नलिखित बातें इस कारण को स्पष्ट करती हैं कि औरतों के लिए एक से ज्यादा पति रखना क्यों वर्जित है?
(1). यदि एक व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पत्नियाँ हों तो ऐसे शादी से जन्मे बच्चे के माता-पिता का आसानी से पता लगाया जा सकता है। परन्तु यदि एक औरत के पास एक से ज़्यादा पति हों तो उस बच्चे की माँ का पता चलेगान कि बाप का। इस्लाम माँ-बाप दोनों की पहचान को बहुत ज्यादा महत्व देता है।
मनोचिकित्सक कहते हैं कि ऐसे बच्चे मानसिक आघात और पागलपन के शिकार बन जाते हैं जो अपने माँ-बाप विशेषकर बाप को नहीं जानते। अक्सर उनका बचपन खुशी से खाली होता है। इसी कारण वेश्याओं के बच्चों का बचपन स्वस्थ नहीं होता।
यदि ऐसे शादी से जन्मे बच्चे को किसी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए और उसकी माँ से उस बच्चे के बाप का नाम पूछा जाए तो माँ को दो या उससे ज्यादा नाम बताने पड़ेंगे।
(2). मर्दो में प्राकृतिक तौर पर बहु-विवाह की क्षमता औरतों से ज्यादा होती है।
(3). जीव विज्ञान के अनुसार एक से ज्यादा बीवी रखने वाले पुरूष के लिए एक पति के रूप में अपने कर्तव्यों का निभाव करना आसान होता है जबकि उसी स्थान पर अनेक पति रखने वाली औरत के लिए एक बीवी के रूप में अपने कर्तव्यों का निभाव करना मुमकिन नहीं। विशेषकर मासिक धर्म के समय जबकि औरत तीव्र मानसिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन से गुज़रती है।
(4). एक से ज्यादापति वाली औरत के एक समय ही में कई यौन साझी होंगे जिसके कारण उसके यौन संबंधी रोगों में ग्रस्त होने की ज़्यादा सम्भावना होगी और यह रोग उसके पति को भी लग सकता है। यद्यपि उसके वे सभी पति उस औरत के अलावा ) अन्य किसीऔरत के साथ वैवाहिक यौन सम्बंधसे मुक्त हों।यह स्थिति कई पत्नियाँ रखने वाले पुरूष के साथ घटित नहीं होती।
उक्त कारण ऐसे हैं जिनको आसानी से समझा जा सकता है इनके अलावा अन्य बहत कारण ऐसे हो सकते हैं तभी तो बेशमार हिकमत वाले (असीमित तत्वदर्शी) अल्लाह ने औरतों के लिए एक से ज्यादा पति रखने को वर्जित कर दिया।
'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
No comments:
Post a Comment