find all Islamic posts in English Roman urdu and Hindi related to Quran,Namz,Hadith,Ramadan,Haz,Zakat,Tauhid,Iman,Shirk,daily hadith,Islamic fatwa on various topics,Ramzan ke masail,namaz ka sahi tareeqa

Maa Ki Ahamiyat Islam Me Kya Hai?

Maa Ki Ahmiyat Islam Me, Maa ke Qadmo ke Niche Jannat.


मां के कदमों तले जन्नत कहा गया है। मां वाहिद शख्सियत होती है, जो बच्चों से निस्वार्थ प्रेम करती है। एक बार एक व्यक्ति ने हजरत मुहम्मद (सल्ल.) से पूछा, या रसूलल्लाह, मुझ पर सबसे ज्यादा अधिकार किस का है? 

आपने जवाब दिया, तुम्हारी मां का। उसने दोबारा पूछा फिर किस का? जवाब वही, तुम्हारी मां का। तीसरा भी जवाब वही। चौथी बार वही सवाल पूछा गया तो आपने कहा, तुम्हारे पिता का। इस हदीस से साफ जाहिर है कि इस्लाम में मां की अहमियत क्या है। ऐसी ही एक और हदीस है कि जब मां-बाप दोनों एक साथ पानी मांगे, तो सबसे पहले मां को पानी दो। इस्लाम ने मां का स्थान पिता से भी ऊंचा करार दिया है।


हजरत मुहम्मद (सल्ल.) ने फरमाया है कि अगर तुम्हारे माता और पिता तुम्हें एक साथ पुकारें तो पहले मां की पुकार का जवाब दो। इमाम बुखारी (रह.) ने अपनी मशहूर पुस्तक ‘अल अदबुल मुफरद’ में एक किस्सा बयान किया है कि एक बार हजरत इब्ने उमर (रजि.) ने एक यमनी को देखा कि वह अपनी मां को पीठ पर उठाए हुए काबा का तवाफ करा रहा है। उस नैजवान ने पूछा, उमर! आप का क्या ख्याल है।

 क्या मैंने अपनी मां के एहसान का बदला चुका दिया। हजरत उमर ने फरमाया, उनके हक अदा करना तो दूर की बात है। उनके (जन्म देते समय के कष्ट के) एक सांस बराबर भी बदला न चुका सके। यानी तुझे जन्म देने में उनको जो परेशानी हुई थी। उस समय उन्होंने जो सांस लिया था, तुम एक सांस का भी बदला न चुका सके।

सहीह बुखारी और सहीह मुस्लिम की रिवायत है कि एक बार हजरत अब्दुल्लाह बिन मसऊद (रजि.) ने आप (सल्ल.) से पूछा ‘कौन-सा अमल अल्लाह को सब से अधिक पसंदीदा है?

 आपने फरमाया- नमाज को अपने समय पर अदा करना और मां-बाप के साथ अच्छा व्यवहार करना। साद बिन अबी वकास (रजि.) का कहना था, मैं कोई ऐसा अमल नहीं जानता जो अल्लाह के पास माता के साथ अच्छा व्यवहार करने से अधिक प्रिय हो (अल अदबुल मुफरद)।

 एक हदीस में कहा गया है कि बूढ़ी मां की सेवा करना ही जिहाद है। दूसरी हदीस में आया है कि सुबह उठकर मां-बाप पर प्यार की नजर डालना हज के सवाब से कम नही। कुरआन में अल्लाह ने माता-पिता के साथ बेहतर व्यवहार करने का हुक्म दिया है अपने माता-पिता के साथ बेहतरीन व्यवहार करो यदि उनमें से कोई एक या दोनों बुढ़ापे की उम्र में तुम्हारे पास रहें तो उनसे उफ तक न कहो, बल्कि उनसे करुणा के शब्द कहो। उनसे दया के साथ पेश आओ और दुआ करो, या परवरदिगार! उन पर दया कर, जैसे उन्होंने दया के साथ बचपन में मेरी परवरिश की थी। (कुरआन 17:23-24) 
Share:

3 comments:

  1. To put in Carbonite Endpoint 360, customers must establish a centrally
    managed vault in Carbonite's Azure-hosted vault, Azure Enterprise account or any information center.

    In addition to Carbonite Endpoint 360, the vendor's suite of offerings includes Carbonite
    Safe, Carbonite Server, Carbonite Availability, Carbonite Migrate and Carbonite
    Recover. Other broadly utilized backup software program for Office 365 consists of
    Barracuda, Veeam and Backupify. The University of Miami has chosen Office 365 as its enterprise level electronic mail system and is utilized by
    a big portion of the school, employees and college students.

    That is the time to contemplate an Office 365 migration as new features are
    always being added to the what is already the perfect Email platform
    in the world and we now have a migration plan to fit
    your particular wants. Forex buying and selling is probably the most worthwhile and engaging
    web income alternative as a result of you are able to do it from home or office and from any nation in the world.
    Office 365 ProPlus is a domestically installed software,
    and doesn't require internet connection for its use (although month-to-month connection is required to validate the licence for the user).

    ReplyDelete
  2. I am 36 yeaгѕ old and my naame is Kia Albino. I life in Aumuhle (Germany).

    ReplyDelete
  3. Awesome blog! Thank you to sharing very important information to us.

    ReplyDelete

Translate

youtube

Recent Posts

Labels

Blog Archive

Please share these articles for Sadqa E Jaria
Jazak Allah Shukran

Most Readable

POPULAR POSTS