find all Islamic posts in English Roman urdu and Hindi related to Quran,Namz,Hadith,Ramadan,Haz,Zakat,Tauhid,Iman,Shirk,daily hadith,Islamic fatwa on various topics,Ramzan ke masail,namaz ka sahi tareeqa

Wah Larka Jo Apne Dosto Ko Porn Videos Bheja karta Tha....

Sex Videos Bhejne wala Larka Jo Maut ke bad bhi Uske Acount Se Porn Video Aata tha?
कुछ अरसा पहले की बात है एक लड़का गन्दी साइट्स देखता था, पैसे भरकर उसका सब्सक्राइब्ड मेम्बर बन गया। अमूमन ये साइट्स अपने मेबर को ईमेल के ज़रीये कंटेंट्स भेजते हैं। वो लड़का ये गन्दे कंटेंट्स अपने दोस्तों को फॉरवर्ड करता। उस लड़के को जो गन्दे कंटेंट्स मिलती थी उसे आटोमेटिक सेटिंग पर लगा दिया। यानी जो विडियो उसके पास आते फ़ौरन उसके दोस्तों को ऑटोमेटिकली फॉरवर्ड हो जाते।

उसके दोस्तों की लिस्ट लंबी होती रही। जिनके पास ये कंटेंट्स पहुँच जाते। उसके दोस्त उसे ख़ूब सराहते के "यार तू मस्त बन्दा है, जो चीज़ें भेजता है हम ख़ूब एन्जॉय करते हैं” वैगेरह...
कुछ दिन बात उसकी मौत हो गई।
उसको दफना दिया गया। लेकिन हफ्ता गुज़रा था के उस शख्स के दोस्तों को उसकी तरफ से ईमेल आई, जिसमे सारी गन्दे विडियोज़ थी। उसके दोस्त हैरान हो गये की ये तो मर गया है फिर इसकी विडियोज़ किसने भेजी?

उनमें से किसी ने कहा के इसने इसे ऑटोमेटिकली फॉरवर्ड के स्टेटस पर लगाया था इसलिये मिल रही है। कुछ लोगों ने देखि लेकिन कुछ लोग काँप गए और उसके क़रीबी दोस्त के पास जाकर कहा के ये लड़का तो मर गया है लेकिन उसकी विडियोज़ हमारी तरफ आ रही है,इसलिए इसे रोकने के लिए अब क्या किया जाए। उसके करीबी दोस्त ने कहा के कुछ सलूशन निकालो, किसी हैकर के पास जाओ, वो लोग ट्राय करते रहे करते रहे लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
वो शख्स क़ब्र में पहुंचा है लेकिन उसके दोस्त उसकी भेजी विडियोज़ देख रहे थे। शुरू में तो उसके दोस्तों ने कहा के हम लोग बायकोट करते हैं, ये विडियो हम नहीं देखेंगे लेकिन उसकी मौत के कुछ दिन बाद वो उसे भूल गए। वो बंदा अपनी क़ब्र में लेटा हुआ है और उसकी बुराइयाँ फैलती जा रही है।
अगर आप कोई बुराई शेयर करते हो तो आपको उठते, बैठते लेटते यहाँ तक की कोई अच्छा काम करते हुये भी गुनाह मिल रहा है ,और अगर दुनिया से चले जायें तब भी आपके फैलाये गुनाह आपके खाते में जमा होते रहते हैं।
सोशल मीडिया के दौर में किसी भी चीज़ को भेजने से पहले चेक कर लें के उसके ज़रीये आप समाज को क्या परोस रहे हैं नेकी या गुनाह? कोई भी बात शेयर करने से पहले तहक़ीक़ कर लें की सच है या झूठ?
सबक :-
गुनाह में लज़्ज़त है , लेकिन उसकी लज़्ज़त बाक़ी नहीं रहती बल्कि गुनाह बाक़ी रह जाता है। नेकी में तकलीफ है लेकिन उसकी तकलीफ भी बाक़ी नहीं रहती बल्कि नेकी बाक़ी रह जाती है।
Allah Hme Is qism Ki buraiyo se Bacha, Ya Allah Hme hamesha Nek raste pe chala, Kisi Ki Mohtaj Na bna aur Duniya me jitni Dikhawe wali Chijein hai Jisme Shar ho usse bacha aur Hme Pakka Sacha Musalman Bna jaisa ke too Chahta hai aur Jinke Liye Jannat Bna rakhi hai.
Share:

No comments:

Post a Comment

Translate

youtube

Recent Posts

Labels

Blog Archive

Please share these articles for Sadqa E Jaria
Jazak Allah Shukran

Most Readable

POPULAR POSTS