Isra aur Meraj ka Safer Aap Sallahu Alaihe wasallam ne kaise kiya?
🌴•┄┅┅❂❀﷽❀❂┅┅┈•🌴
❀कुरआन मजीद की इनसाइक्लोपीडिया❀
भाग-142 तारीख़:27/10/2019
★☆★☆इसरा-3★★☆★
*2-* _फिर वे एक सवारी लेकर आये जिसको बुराक कहते है ! उसका रंग सफेद था, जो गधे से कुछ बड़ा और खच्चर से कुछ छोटा था ! जिसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि जहां तक आंख देख सकती थी उसका पाव वही पड़ता था !_
*3-* _कुछ ही पलों में आप ﷺ 'बैतुल्लाह' से 'बैतूल-मक़दिस' पहुंच गए जिसकी दूरी उस समय सफर करने के अनुसार चालीस दिन की थी ! वहां आप ﷺ ने नबियों को नमाज़ पढ़ाई !_
*4-* _इसके बाद जिबरील अलैहिस्सलाम दो प्याले लेकर आए, एक मे दूध और दूसरे में मदिरा (शराब) थी ! आपने दूध वाला प्याला ले लिया,इसपर जिबरील अलैहिस्सलाम ने कहा, अपने स्वभाविक वस्तु को पसंद किया ! अगर आप मदिरा वाला प्याला लेते तो आपके अनुयायी भटक जाते !_ 【सही बुखारी:4709】
*5-* _उसके बाद जिबरील अलैहिस्सलाम आप ﷺ को लेकर आसमान की ओर चले ! पहले आसमान पर आदम,दूसरे पर ईसा और यहया,तीसरे पर यूसुफ, चौथे पर इदरीश,पांचवे पर हारून, छठे पर मूसा और सातवे पर इब्राहिम अलैहिस्सलाम से मुलाकात हुई और परिचय हुआ ! सब ने आपका स्वागत किया !_
आगे.........
*📚🌴┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈📚🌴*
_निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
No comments:
Post a Comment