Deen-E-Islam Hme kya Sikhata Hai?
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम*
*अस्सलामुअलैकुम वरह् मतुल्लाही वबरकातुहु*
️इस्लाम धर्म❇️❇️ क्या है️?
↘️↘️↘️आइये जानते है ↙️↙️↙️
सभी मुस्लिम और गैर मुस्लिम भाइयो से अपील है कि इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको दी जा रही है*
*नोट*❕❗ *यह पोस्ट किसी को नीचा दिखाने या किसी का अपमान करने के लिए नही है ।*
*पार्ट नंबर* 03
*इस्लाम धर्म के कलिमे का पहला हिस्सा*
*""ला इलाहा इल्लल्लाह""*
*केवल इसी बात को सत्यापित नही करता है कि अल्लाह एक है बल्कि इसके साथ-साथ इस ब्रह्माण्ड तथा दुनिया में उसकी सम्प्रभुता तथा उसकी राज सता को भी प्रमाणित करता है।
*जब हम इस बात को दावे से कहते है कि अल्लाह के सिवा कोई पूज्य नहीं है तो असल में हम यह बताते है कि इस ब्रह्माण्ड और जो कुछ उसमें है उसके अलावा कोई उसका निर्माता और निर्वाहक नहीं है।*
*इसी तरह मानवता के लिए कोई शासक विधान-दाता सर्वोच्च राज सताधारी भी वह अकेला ही है और हर कण-वस्तु उसके प्रत्यक्ष नियन्त्रण में है।*
*इस्लाम के बारे में दुनिया में सबसे बड़ी भ्रांति यह है कि यह अरब से ढ़ेड हजार साल पहले ""हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम"" के द्वारा आया धर्म हुआ है।*
*जबकि इस छोटी सी दुनिया(पृथ्वी) ही नही बल्कि पूरी कायनात ब्रह्माण्ड (Universe) उसके एकमात्र रचियता "अल्लाह' ने रचाई है उसकी एक-एक रचना (Creation) का दीन, धर्म व्यवस्था अल्लाह का यही एक मात्र दीन, धर्म इस्लाम है।*
*यह कायनाती दीन (धर्म) (Universal Religion) है। कुरआन मजीद की कई सूरतों (Chapters) की पहली आयत में अल्लाह खुद फरमाता है:-*
*"आसमानों और जमीन में जो कुछ है सभी अल्लाह की पाकी (कोई ऐब ना होने को) बयान करने और उसकी बंदगी (उपासना) में लगे हुए है"।* Reference:- (सूरः(Chapter) हदीद57 , सूरः हश्र59, सूरः सफ61, सूरः जुमआ62, सूर: तगाबुन64)
*इस कायनात की हर रचना ही नही बल्कि उसका हर कण.......
पोस्ट जारी है.....
*HMARI DUAA*⬇️⬇️⬇️
*इस पोस्ट को हमारे सभी गैर मुस्लिम भाइयो ओर दोस्तो की इस्लाह ओर आपसी भाईचारे के लिए शेयर करे ताकि हमारे भाइयो को जो गलतफहमियां है उनको दूर किया जा सके अल्लाह आपको जज़ाये खैर दे आमीन।*
Presents By:-
*🌹WAY OF JANNAH INSTITUTE🌹*
No comments:
Post a Comment