Aap ﷺ Ka khandan aur Aapki Zindagi.
·•☆📖☆•· ▁▁▁▁▁▂▃★━╯﷽╰━★▃▂▁▁▁▁▁
*_🌹सीरत ए नबी ﷺ 🌹_
नबी करीम ﷺ का खानदान
पार्ट-26 तारीख-29-10-2019
_जन्म और पाक जिंदगी के चालीस साल_
हिलफूल फ़ुज़ूल-
_इस लड़ाई के बाद एक हुरमत वाले महीने ज़ीकादा में हिलफूल फुजूल पेश आई ! क़ुरैश के कुछ कबीले यानी बनी हाशिम,बनी मुत्तलिब, बनी असद बिन अब्दुल उज्जा,बनी जोहरा बिन किलाब और बनी तैम बिन मुर्रा ने इसकी व्यवस्था की ! ये लोग अब्दुल्लाह बिन जुदआन तैमी के मकान पर जमा हुए--क्योकि वह उम्र और बुजुर्गी में सबसे बड़ा था--और आपस मे समझौता किया कि मक्का में जो भी मजलूम नज़र आएगा,चाहे मक्के का रहनेवाला हो या कही और का, ये सब उसकी सहायता और समर्थन में उठ खड़े होंगे और उसका हक दिलाकर रहेंगे ! इसी सभा मे अल्लाह के रसुल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम भी तशरीफ़ फरमाते थे और बाद में पैगम्बर बनने के बाद भी फरमाया करते थे, मैं अब्दुल्लाह बिन जुदआन के मकान पर एक ऐसे समझौते में शरीक था कि मुझे इसके बदले में लाल ऊंट भी पसंद नही और अगर इस्लाम के दौर में इस समझौते के लिए मुझे बुलाया जाता तो मैं पूरा साथ देता !_
📚इब्ने हिशाम 1/133-135, मुखतशरूसीन शेख अब्दुल्लाह पेज़-30-31 !
आगे इन शा अल्लाह..........
─━•<☆⊰✿⚜❣⚜✿⊱☆>•━─
इल्म सीखना और सिखाना हर मुसलमान पर फ़र्ज़ है
No comments:
Post a Comment