Seerat-E-Nabi Aap Sallahu Alaihe wasallam ki Paidaish aur Pak Zindagi.
·•☆📖☆•· ▁▁▁▁▁▂▃★━╯﷽╰━★▃▂▁▁▁▁▁
*_🌹सीरत ए नबी ﷺ 🌹_*
नबी करीम ﷺ का खानदान
पार्ट-25 तारीख-28-10-2019
जन्म और पाक जिंदगी के चालीस साल
_फुज़ार की लड़ाई-_
_आपकी उम्र 15 साल हुई तो फुज़ार की लड़ाई हुई ! इस लड़ाई में एक तरफ कुरैश और उनके साथ बनू किनाना थे और दूसरी तरफ कैस ऐलान थे ! कुरैश और किनाना का कमांडर हर्ब बिन उमैया था, क्योकि वह अपनी उम्र और बुजुर्गी की वजह से कुरैश व किनाना के नजदीक बड़ा ऊंचा पद रखता था ! पहले पहर किनाना पर कैस का पल्ला भारी था,लेकिन दोपहर होते होते क़ैस पर किनाना का पल्ला भारी हो गया ! इससे फुज़ार की लड़ाई इसलिए कहते है कि इसमें हरम और हराम महीने दोनों का अनादर किया गया इस लड़ाई में अल्लाह के रसुल ﷺ भी तशरीफ़ ले गए थे और अपने चचाओ को तीर थमाते थे !_
📚इब्ने हिशाम, 1/184-186,कल्ब जज़ीरतुल अरब पेज़ 360,तारीख खज़री 1/63 !
आगे इन शा अल्लाह..........
─━•<☆⊰✿⚜❣⚜✿⊱☆>•━─
इल्म सीखना और सिखाना हर मुसलमान पर फ़र्ज़ है
No comments:
Post a Comment