Quran Aur inzill me Un Takhtiyo ke Bare Me Kya Kaha Gya Hai?
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
Quran Aur inzill me Takhtiyo ke Bare Me Kya Kaha Gya Hai |
भाग-14 तारीख़:20/06/2019
★★☆★☆ अलवाह-3★★☆★★
कुरआन से यह तो पता नही चलता कि जब मूसा अलैहिस्सलाम ने उन तख्तियों को फेक दिया तो वे टूट गई, परन्तु बाइबल में है कि वे टूट गई !
फिर प्रभु ने मूसा से कहा, पहली तख्तियों के सामान पत्थर की दो और तख्तियां गढ़ ले, तब जो वचन उन पहली तख्तियों पर लिखे थे, जिन्हें तूने तोड़ डाला, वे ही वचन मैं उन तख्तियों पर भी लिखूंगा ! 【बाइबल,निर्गमन,34:1】
तब मूसा ने पहली तख्तियों के सामान दो और तख्तियां गढ़ी ! वह सवेरे उठकर अपने हाथ मे पत्थर की दो तख्तियां लेकर प्रभु की आज्ञा के अनुसार सीनै पर्वत पर चढ़ गया ! (बाइबल,निर्गमन, 34:4)
_कुरआन ने जो संकेत दिया है कि मूसा अलैहिस्सलाम ने क्रोध में आकर उन तख्तियों को डाल दिया, तो इससे टूटने का भाव लिया जा सकता है ! और जो यह कहा कि जब उसका क्रोध शांत हुआ तो उसने उन तख्तियों को उठा लिया, वे टूटी हुई भी हो सकती है ! क्योंकि उन टूटी हुई तख्तियों को जोड़कर लोगो को उनमे लिखी हुई शिक्षा से परिचित किया जा सकता है ! और फिर किसी अवसर पर उन शिक्षाओं को किसी नई तख्ती पर लिख दिया गया हो ! इस बात को बाइबल लिखने वालों ने किसी तरह से लिख दिया !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है.
यह दर्स अपने गैर मुस्लिम भाइयो को भी भेजे ताकि वह भी हिदायत के तरफ आगे आये
No comments:
Post a Comment