Bybel Me Kaun Kaun Si Bato Pe Jor Diya Gya Hai?
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
Bybel Me Kaun Kaun Si Bato Pe Jor Diya Gya Hai |
भाग-16 तारीख़:22/06/2019
कर्म
*★4-* _तू विश्राम दिन को पवित्र मानने के लिए स्मरण रखना ! छः दिन तो तू परिश्रम करके अपना सब काम-काज करना, परंतु सातवा दिन तेरे प्रभु परमेश्वर के लिए विश्राम दिन है ! उसमें न तो तू किसी प्रकार का काम काज करना, और न तेरा बेटा, न तेरी बेटी, न तेरा दास, न तेरी दासी, न तेरे पशु, न कोई परदेशी जो तेरे फाटकों के भीतर हो ! क्योकि छः दीन में प्रभु ने आकाश और पृथ्वी और समुद्र, जो कुछ उनमे है सबको बनाया और सातवे दिन विश्राम किया, इस कारण प्रभु ने विश्राम दिन को आशीष दी और उसको पवित्र ठहराया !_ (बाइबल, निर्गमन,20:12)
*★5-* _तू खून न करना !_
*★6-* _तू व्यविचार न करना !_
*★7-* _तू चोरी न करना !_
*★8-* _तू किसी के विरुद्ध झूठी गवाही न देना !_
*★9-* _तू किसी के घर का लालच न करना !_
*★10-* _तू किसी की स्त्री की लालच न करना, और न किसी के दास-दासी अथवा बैल गधे का, और न किसी की वस्तु का लालच करना.(बाइबल निर्गमन, 20:13-17)
बाइबल में इन्ही बातो को कही-कही और विस्तार पूर्वक बयान किया गया है.
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है.
यह दर्स अपने गैर मुस्लिम भाइयो को भी भेजे ताकि वह भी हिदायत के तरफ आगे आये.
No comments:
Post a Comment