Tum Sab Milker Allah Ki Rassi Ko Majbooti Se Pakar Lo ka Kya matlab
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
Unity Of Muslims in Quran |
भाग-7 तारीख़:13/06/2019
अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ना
कुरआन में आया है-
सब मिल कर अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ो,और विभेद में न पड़ो. (सूरा 3,आले इमरान, आयत-103)
यहाँ अल्लाह की रस्सी से तात्पर्य कुरआन था नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की शिक्षाए है ! उन पर अमल करने से ही एक व्यक्ति सच्चा मुसलमान बन सकता है ! क्योंकि इस्लाम धर्म के दो स्रोत है ! जैसा कि हदीसो में नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का कथन आया है कि मैं तुम्हारे बीच दो चीज़े छोड़कर जा रहा हूँ ! एक अल्लाह की किताब, दूसरी अपनी सुन्नत ! इन पर सच्चे दिल से अमल करने वाला कभी भटक नही सकता ! इसका प्रमाण यह है कि इसी आयत के अंत मे कहा गया है !
【 अल्लाह की उस कृपा को याद करो जो उसने तुम पर की, तुम एक दूसरे के शत्रु थे, तो उसने तुम्हारे दिलो को परस्पर एक दूसरे से जोड़ दिया, जिसके कारण तुम उसकी कृपा से भाई-भाई बन गए ! जब कि तुम आग के एक गढ़े के किनारे खड़े थे, तो अल्लाह ने तुम्हे उसमे गिरने से बचा लिया ! इसी प्रकार तुम्हारे लिए अपनी आयतों को स्पस्ट करता है ताकि तुम मार्ग को पा सको !】
【 अल्लाह की उस कृपा को याद करो जो उसने तुम पर की, तुम एक दूसरे के शत्रु थे, तो उसने तुम्हारे दिलो को परस्पर एक दूसरे से जोड़ दिया, जिसके कारण तुम उसकी कृपा से भाई-भाई बन गए ! जब कि तुम आग के एक गढ़े के किनारे खड़े थे, तो अल्लाह ने तुम्हे उसमे गिरने से बचा लिया ! इसी प्रकार तुम्हारे लिए अपनी आयतों को स्पस्ट करता है ताकि तुम मार्ग को पा सको !】
_अर्थात अल्लाह की इसी रस्सी को मजबुती से पकड़ने के कारण मदीना के दो वंश, औस और ख़ज़रज जो एक दूसरे के शत्रु थे , भाई-भाई बन गए ! जब अल्लाह की यह रस्सी ऐसा चमत्कार दिखा चुकी है तो फिर मुसलमानो को चाहिए कि वे आपस में फूट न डाले बल्कि कुरआन तथा हदीस को मजबूती से पकड़ ले और अल्लाह की उन नेमतों को याद करे जो उसने उनको दी है !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !_
यह ग्रुप लॉक है ताकि कम से कम पोस्ट आये आपको पढ़ने और समझने में और अमल करने में आसानी हो !
No comments:
Post a Comment