Kya Islam Aatankwad ko Badhata Hai?
क्या इस्लाम आतंकवाद की शिक्षा देता है?
*सभी मुस्लिम और गैर मुस्लिम भाइयो से अपील है कि इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको दी जा रही है*
नोट: यह पोस्ट किसी को नीचा दिखाने या किसी का अपमान करने के लिए नही है ।*
पार्ट नंबर 25
इस्लामऔर आतंक पवित्र कुरान से आइये जानते हैं
इस्लाम का प्रथम उददेश्य दुनिया में शान्ति की स्थापना है, लड़ाई तो अन्तिम विकल्प है और यही तो आदर्श धर्म है, जो नीचे दी गई इस आयत में दिखाई देता है:-* *(ऐ पैग़म्बर!) कुफ़्फ़ार से कह दो कि अगर वे अपने फ़ेलों [बुरे कर्मो] से बाज़ आ जाएं, तो जो हो चुका, वह उन्हें माफ़ कर दिया जाएगा और अगर फिर (वही हरकतें) करने लगेंगे तो अगले लोगों का (जो) तरीक़ा जारी हो चुका है (वही उनके हक़ में बरता जाएगा)।(कुरआन, सूरा- 8, आयत- 38)*
*इस्लाम में दुश्मनों के साथ भी सच्चा न्याय करने का आदेश, न्याय का सर्वोच्च आदर्श प्रस्तुत करता है इसे नीचे दी गई पवित्र क़ुरआन कि आयत में देखिए :-*
*ऐ ईमानवालो ! खुदा के लिए इंसाफ़ की गवाही देने के लिए खड़े हो जाया करो और लोगों की दुश्मनी तुमको इस बात पर तैयार न करे कि इंसाफ़ छोड़ दो। इंसाफ़ किया करो कि यही परहेज़गारी की बात है और खुदा से डरते रहो। कुछ शक नहीं कि खुदा तुम्हारे तमाम कामों से ख़बरदार है। (कुरआन, सूरा- 5, आयत- 8)*
पोस्ट आगे जारी है......✍✍✍
HAMARI DUAA
*इस पोस्ट को हमारे सभी गैर मुस्लिम भाइयो ओर दोस्तो की इस्लाह ओर आपसी भाईचारे के लिए शेयर करे ताकि हमारे भाइयो को जो गलतफहमियां है उनको दूर किया जा सके अल्लाह आपको जज़ाये खैर दे आमीन।
Home »
Islam
» Kya Islam Aatankwad Ki Taleem Deta Hai? क्या इस्लाम आतंकवाद की शिक्षा देता है? (Part 25)
No comments:
Post a Comment