find all Islamic posts in English Roman urdu and Hindi related to Quran,Namz,Hadith,Ramadan,Haz,Zakat,Tauhid,Iman,Shirk,daily hadith,Islamic fatwa on various topics,Ramzan ke masail,namaz ka sahi tareeqa

Mal-Ganimat (माल ए गनिमत) kya Hai? (Quran wikipedia 23)

Jung Ke Dauran Hasil Ki Hui chijein Kiski Hoti Hai?
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन इनसाइक्लोपीडिया

भाग-23       तारीख़:29/06/2019
अनफाल
यह 'नफ़्ल' का बहुवचन है, जिसका अर्थ है बढ़ोत्तरी और अधिकता ! अगर कोई चीज़ किसी को उसके हक़ और अधिकार से बढ़ाकर दी जाए तो जितनी हक़ से बढ़ाकर दी गई वह 'नफ़्ल' है ! इसी प्रकार अगर किसी व्यक्ति ने अनिवार्य कार्य से अधिक कार्य किया तो अनिवार्य से अधिक वह कार्य 'नफ़्ल' कहलाएगा !
इसीलिए पाँच समय की फ़र्ज़ नमाज़ों के अतिरिक्त जो नमाज़े पढ़ी जाती है उनको भी नफ्ल कहते है.
अल-अनफाल क़ुरआन की आठवीं सूरा का नाम भी है, जो कि सन 2 हिजरी में बद्र के युद्ध के बाद अवतरित हुई ! यह मुसलमानो और विधर्मियो के बीच पहला युद्ध था, जिसमे मुसलमानो को सफलता प्राप्त हुई और बहुत से माल मुसलमानो के हाथ आया जिसे माले गनीमत कहते है ! अब मुसलमान सवाल करने लगे कि युद्ध मे प्राप्त इस माल (माले-ग़नीमत) को लेने के अधिकार किसको है ? जिसने इकठ्ठा किया उसका है या जो युद्ध के लिए विभिन्न कार्यो में लगे रहे उनका ? या यह हमारे लिए हराम (अवैध) है, जिस प्रकार हमसे पहली जातियों के लिए हराम था ? क्योंकि इस्लाम से पूर्व काल मे, जिसको अज्ञानकाल कहा जाता है, ग़नीमत के धन के लिए कोई विशेष नियम नही था ! कभी ऐसा होता कि जिसके हाथ जो लगा वही उसका मालिक बन गया, कभी ऐसा हुआ कि ग़नीमत के सारे माल का हक़दार केवल सरदार होता था ! कुछ जातियों या समुदायों में यह नियम था कि ग़नीमत के धन को इकट्ठा किया जाता और आकाश से बिजली आती और सबको जला देती ! क्यो की इस धन का प्रयोग हराम था ! इसलिए सही हदीसो में आया है कि नबी ﷺ ने फरमाया,
          ग़नीमत का माल मेरे लिए हलाल (वैध) किया गया है, मुझसे पहले किसी जाति में हलाल नही था. (देखिए:बुखारी-438,मुस्लिम-521)
आगे.......
*​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे.
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है.
Share:

2 comments:

  1. Upar likha hai ki bahut se mal saman haath aaye (um main aurte, baahce our aadmi the) un ko mal e ganimat kaha gaya hai

    ReplyDelete
  2. Hindi mai bahut search kiya, dor yaha mujhe padhne ko mila.

    ReplyDelete

Translate

youtube

Recent Posts

Labels

Blog Archive

Please share these articles for Sadqa E Jaria
Jazak Allah Shukran

Most Readable

POPULAR POSTS