Jung Ke Dauran Hasil Ki Hui chijein Kiski Hoti Hai?
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन इनसाइक्लोपीडिया |
भाग-23 तारीख़:29/06/2019
अनफाल
यह 'नफ़्ल' का बहुवचन है, जिसका अर्थ है बढ़ोत्तरी और अधिकता ! अगर कोई चीज़ किसी को उसके हक़ और अधिकार से बढ़ाकर दी जाए तो जितनी हक़ से बढ़ाकर दी गई वह 'नफ़्ल' है ! इसी प्रकार अगर किसी व्यक्ति ने अनिवार्य कार्य से अधिक कार्य किया तो अनिवार्य से अधिक वह कार्य 'नफ़्ल' कहलाएगा !
इसीलिए पाँच समय की फ़र्ज़ नमाज़ों के अतिरिक्त जो नमाज़े पढ़ी जाती है उनको भी नफ्ल कहते है.
अल-अनफाल क़ुरआन की आठवीं सूरा का नाम भी है, जो कि सन 2 हिजरी में बद्र के युद्ध के बाद अवतरित हुई ! यह मुसलमानो और विधर्मियो के बीच पहला युद्ध था, जिसमे मुसलमानो को सफलता प्राप्त हुई और बहुत से माल मुसलमानो के हाथ आया जिसे माले गनीमत कहते है ! अब मुसलमान सवाल करने लगे कि युद्ध मे प्राप्त इस माल (माले-ग़नीमत) को लेने के अधिकार किसको है ? जिसने इकठ्ठा किया उसका है या जो युद्ध के लिए विभिन्न कार्यो में लगे रहे उनका ? या यह हमारे लिए हराम (अवैध) है, जिस प्रकार हमसे पहली जातियों के लिए हराम था ? क्योंकि इस्लाम से पूर्व काल मे, जिसको अज्ञानकाल कहा जाता है, ग़नीमत के धन के लिए कोई विशेष नियम नही था ! कभी ऐसा होता कि जिसके हाथ जो लगा वही उसका मालिक बन गया, कभी ऐसा हुआ कि ग़नीमत के सारे माल का हक़दार केवल सरदार होता था ! कुछ जातियों या समुदायों में यह नियम था कि ग़नीमत के धन को इकट्ठा किया जाता और आकाश से बिजली आती और सबको जला देती ! क्यो की इस धन का प्रयोग हराम था ! इसलिए सही हदीसो में आया है कि नबी ﷺ ने फरमाया,
ग़नीमत का माल मेरे लिए हलाल (वैध) किया गया है, मुझसे पहले किसी जाति में हलाल नही था. (देखिए:बुखारी-438,मुस्लिम-521)
आगे.......
*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे.
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है.
ग़नीमत का माल मेरे लिए हलाल (वैध) किया गया है, मुझसे पहले किसी जाति में हलाल नही था. (देखिए:बुखारी-438,मुस्लिम-521)
आगे.......
*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे.
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है.
Upar likha hai ki bahut se mal saman haath aaye (um main aurte, baahce our aadmi the) un ko mal e ganimat kaha gaya hai
ReplyDeleteHindi mai bahut search kiya, dor yaha mujhe padhne ko mila.
ReplyDelete