Nabi-E-Akram Sallahu Alaihe Wasallam ka Ansar Ka Taarif Karna.
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन इनसाइक्लोपीडिया |
भाग-21 तारीख़:27/06/2019
अनसार-3
अल्लाह नबी पर मेहरबान हो गए और मुहाजिरों तथा अनसार पर भी, जिन्होंने कठिन घड़ी में नबी का साथ दिया ! यधपि उनमे से एक गिरोह के दिल टेढ़ के कारण फिर जाने के निकट थे ! फिर वह उन पर मेहरबान रहा ! निःसंदेह वह उन लोगो के लिए करुणामय और दयावान है. (क़ुरआन,9,अत तौबा,आयत 117)
अनसार-3
अल्लाह नबी पर मेहरबान हो गए और मुहाजिरों तथा अनसार पर भी, जिन्होंने कठिन घड़ी में नबी का साथ दिया ! यधपि उनमे से एक गिरोह के दिल टेढ़ के कारण फिर जाने के निकट थे ! फिर वह उन पर मेहरबान रहा ! निःसंदेह वह उन लोगो के लिए करुणामय और दयावान है. (क़ुरआन,9,अत तौबा,आयत 117)
मुहाजिरों की प्रशंसा करने के पश्चात अनसार की प्रशंसा इस प्रकार की जा रही है- और मुहाजिरों से पहले जो लोग अपने घरों में बसे हुए है और ईमान रखते है , अर्थात मदीने वाले, उन लोगो से प्रेम करते है जो हिजरत करके उनके पास आये है और जो कुछ उनको दे दिया गया, उसके लिए वे अपने हृदयों में तनिक भी खटक नही पाते, बल्कि उन्हें अपने ऊपर प्रतिमिकता देते है चाहे वे स्वयं मोहताज ही क्यो न हो , और जिन लोगो के मन के लोभ से बचा लिया गया, वही सफलता पाने वाले है ! (सूरा-59,अल हश्र,आयत 9)
नबी ﷺ ने भी अनसार की बड़ी प्रशंसा की है ! एक हदीस में आता है कि नबी ﷺ ने फरमाया-: अनसार जिस घाटी से जाएंगे, मैं भी उसी घाटी से जाऊंगा ! अगर हिजरत न होती तो मैं भी अनसार में से होने को पसंद करता ! (सही बुखारी:3779)
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है.
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है.
Artikel yang sangat membantu. Saya sangat berterima kasih akan hal tersebut.
ReplyDeleteKunjungilah idpoker333 kalau ada waktu, terima kasih.
Topik yang sangat membantu. Saya sangat berterima beri akan hal itu.
ReplyDeleteKunjungilah idpoker333 kalau ada kesempatan, terima beri.
Topik yang sangat membantu. Saya sangat berterima beri akan hal itu.
ReplyDeleteKunjungilah idpoker333 kalau ada kesempatan, terima beri.
Artikel yang sangat membantu. Saya sangat berterima beri akan hal
ReplyDeleteitu. Kunjungilah idpoker333 kalau ada waktu, terima kasih.