Islam Me Tauheed Ki Kitni Ahmiyat Hai?
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
Islam Aur Boot Parasti |
भाग- 05 तारीख़:11/06/2019
★★☆★☆ असमा-ए-हुस्ना-4★★☆★★
इसी प्रकार मक्का के विधर्मियो ने अल्लाह के नाम "अज़ीज़" से 'उज्जा' नामक बुत बना लिया, इलाह से "लात" नामक बुत बना लिया, और फिर उन्ही की पूजा पाठ करने लगे ! इसी की ओर कुरआन संकेत करते हुए कहता है-
★★☆★☆ असमा-ए-हुस्ना-4★★☆★★
इसी प्रकार मक्का के विधर्मियो ने अल्लाह के नाम "अज़ीज़" से 'उज्जा' नामक बुत बना लिया, इलाह से "लात" नामक बुत बना लिया, और फिर उन्ही की पूजा पाठ करने लगे ! इसी की ओर कुरआन संकेत करते हुए कहता है-
उस जैसी कोई चीज़ नही, और वह सब कुछ सुनने और देखने वाला है ! (सूरा 42, अश-शूरा, आयत-11)
अर्थात वह निर्गुण और अचेतन नही है , बल्कि वह सर्वगुण सम्पन्न और चैतन्य है, परंतु अपनी सृष्टि से भिन्न है ! इसलिए उसके नामो को निर्धारित करने में हमे बहुत सावधानी बरतनी चाहिए ! इसका उत्तम नियम यह है कि कुरआन और सहीह हदीसो के द्वारा ही इन नामो को निर्धारित किया जाए ! इस्लामी धर्मशास्त्रों में अल्लाह के अलग अलग नाम आए है , जिनका तिर्मिज़ी(3507) तथा इब्ने माज़ा (3861) में वर्णन किया गया है ! विद्वानों का विचार है कि ये नाम नबी ﷺ के बताए हुए नही है , बल्कि लोगो ने स्वयम अपनी ओर से एकत्र कर लिए है ! इसलिए इसकी सनद सही नही है ! अर्थात नबी ﷺ ने निन्यानबे नामो नही बताया बल्कि विद्वानों पर छोड़ दिया की वे स्वयम कुरआन तथा सहीह हदीस की रौशनी में एकत्र कर ले !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
_निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
यह ग्रुप लॉक है ताकि कम से कम पोस्ट आये आपको पढ़ने और समझने में और अमल करने में आसानी हो !
No comments:
Post a Comment