Hm Allah Ke Sari Nemato ko Kis Tarah Bhula ker Duniya Ki Shohrat Me Lag Jate Hai?
बादशाह ने अपने वज़ीर से पूछा:
ये मेरे नौकर मुझसे ज़्यादा कैसे ख़ुश-बाश फिरते हैं. जबकि उनके पास कुछ नहीं और मेरे पास किसी चीज़ की कमी नहीं
वज़ीर ने कहा:
बादशाह सलामत, अपने किसी ख़ादिम पर क़ानून नंबर निनानवे का इस्तिमाल कर के देखिए
बादशाह ने पूछा:
अच्छा, ये क़ानून नंबर निनानवे क्या होता है?
वज़ीर ने कहा:
बादशाह सलामत, एक सुराही में निनानवे सोने की अशर्फ़ियां डाल कर, सुराही पर लिखीए कि इस में तुम्हारे लिए सौ अशर्फ़ियों का हदया है,
रात को किसी ख़ादिम के घर के दरवाज़े के सामने रखकर दरवाज़ा खटखटा कर इधर उधर छुप जाएं और तमाशा देख लीजीए.
बादशाह ने ये तजुर्बा करने का फ़ैसला किया और जैसे वज़ीर ने समझाया था, वैसे ही किया, सुराही रखने के बाद दरवाज़ा खटखटाया और छुप कर तमाशा देखना शुरू कर दिया.
दस्तक सुनकर अंदर से खादिम निकला, सोने की अशरफियो से भरी हुई सुराही देख कर हैरान भी हुआ और खुश भी।
उसने सुराही उठाई और घर के अंदर चला गया।
अशरफियां गीनी तो 99 निकली जबकि सुराही पर लिखा सो अशरफियां था।
खादिम ने सोचा यकीनन एक अशरफी कहीं बाहर गिरी होगी।
खादिम और उसके सारे घर वाले बाहर निकले और अशरफी की तलाश शुरू कर दी।
99 अशरफीया गैब से मिलने की खुशी छोड़ कर उनकी सारी रात एक अशरफी की तलाश में गुजर गई
खादिम का गुस्सा और बेचैनी देखने लायक थी।
उसने अपने बीवी बच्चो को सख्त सुस्त भी कहा क्यूंकि वोह एक अशरफी तलाश करने में नाकाम रहे थे
कुछ रात सब्र और बाक़ी की रात बक बक और झक-झक में गुज़री.
दूसरे दिन ये खादिम महल में काम करने के लिए गया तो इस का मिज़ाज खराब, आंखो से जगराते, काम से झुंझलाहट, शक्ल से अ़फसुर्दगी ज़ाहिर थी।
बादशाह समझ चुका था के निनानवे का क़ानून क्या होता है।
लोग उन 99 नेमतों को भूल जाते हैं जो उन्हें अल्लाह पाक ने अता फरमाई होती है
और सारी जिंदगी उस एक नेमत को हासिल करने में परेशान रह कर गुजार देते हैं जो उन्हें नहीं मिली होती
और वह एक नेमत भी अल्लाह पाक की किसी हिक्मत की वजह से रुकी हुई होती है
जिसे अता कर देना अल्लाह पाक के लिए बड़ा काम नहीं हुआ करता
लोग अपनी इसी एक ना मिलने वाली नेमत के लिए भटकते फिरते हैं और अपने पास मौजूद 99 नेमतों की लज्जत से मेहरूम रह कर खराब मिजाज बनकर जिंदगी गुजार देते हैं
हासिल हो जाने वाली 99 नेमतों पर अल्लाह पाक का एहसान मानिए
और उनको इस्तेमाल करके शुक्रगुजार बंदे बन कर रहीए।
या अल्लाह पाक हमें अपना शुक्रगुजार बंदा बना दे आमीन
No comments:
Post a Comment