Allah Ke Hukm Pe Nahi Chalne wale Ki Sza.
❀﷽❀
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
भाग-26 तारीख़:02/07/2019
अल -अहक़ाफ़-2
इन्ही के विषय मे एक और जगह क़ुरआन में आया है-: _आद ने झुठलाया, फिर किसी रही मेरी यातना और मेरा डरावा, हमने उन पर निरंतर तीव्र चलने वाली हवा एक निरन्तर अशुभ दिन में भेजी, जो लोगो को उठा-उठाकर पटक देती थी जैसे कि वे जड़ से उखड़े हुए खजूर के पेड़ हो !【सूरा 54,अल-कमर, आयते-18,20 】
क़ुरआन में है कि यह भयंकर तूफान सात राते और आठ दिन चलता रहा, जिसके कारण सब कुछ नष्ट हो गया-: तो क्या उनमे से कोई भी तुझे शेष दिखाई दे रहा है ?【सूरा 69,अल-हाक्का, आयत 8】
संक्षेप में यह कि सूरा अहक़ाफ़ में अल्लाह के आदेश का इनकार करनेवाले के परिणाम का वर्णन है और उदाहरण के लिए आद का वर्णन किया गया है जो अपने समय मे बड़ी महान जाति थी परंतु वह अल्लाह के आदेशों का इनकार करके संसार से मिट गई ! यही परिणाम उन जातियों का होगा जो अल्लाह के आदेश का इनकार कर रही है क्योंकि अल्लाह की महान सत्ता के सामने सब निर्बल तथा तुच्छ है !
आद नामक जाति के विषय मे कुछ और वर्णन "हूद" शब्द में देखिए !
आगे.........
*📚🌴┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈📚🌴
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
No comments:
Post a Comment