Kya Islam Aatankwad Failata Hai?
क्या इस्लाम आतंकवाद की शिक्षा देता है??
*सभी मुस्लिम और गैर मुस्लिम भाइयो से अपील है कि इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको दी जा रही है*
नोट यह पोस्ट किसी को नीचा दिखाने या किसी का अपमान करने के लिए नही है ।
*पार्ट नंबर* 24
इस्लाम और आतंक पवित्र कुरान से आइये जानते हैं
*इस्लाम में कहीं भी निर्दोषों से लड़ने की इजाज़त नहीं है, भले ही वे काफ़िर या मुश्रिक या दुश्मन ही क्यों न हों। विशेष रूप से देखिए पवित्र क़ुरआन में अल्लाह के ये आदेश :-*
*जिन लोगों ने तुमसे दीन (धर्म] के बारे में जंग नहीं की और न तुम को तुम्हारे घरों से निकाला, उनके साथ भलाई और इंसाफ का सुलूक करने से खुदा तुमको मना नहीं करता। खुदा तो इंसाफ़ करने वालों को दोस्त रखता है (कुरआन, सूरा- 60, आयत- 8)*
*खुदा उन्हीं लोगों के साथ तुमको दोस्ती करने से मना करता है, जिन्होंने तुम से दीन के बारे में लड़ाई की और तुमको तुम्हारे घरों से निकाला और तुम्हारे निकालने में औरों की मदद की, तो जो लोग ऐसों से दोस्ती करेंगे, वही ज़ालिम हैं (कुरआन, सूरा- 60, आयत- 9)*
*इस्लाम में दुश्मन के साथ भी ज़्यादती करना मना है, देखिए पवित्र कुरान में अल्लाह का आदेश:-*
*और जो लोग तुमसे लड़ते हैं, तुम भी खुदा की राह में उनसे लड़ो,मगर ज्यादती [अत्याचार] न करना कि खुदा ज्यादती करनेवालों को। दोस्त नहीं रखता। (कुरआन, सूरा- 2, आयत- 190)*
*ये खुदा की आयतें हैं, जो हम तुमको सेहत के साथ पढ़कर सुनाते हैं और अल्लाह अले-आलम [अर्थात् जनता] पर जुल्म नहीं करना चाहता। (कुरआन, सूरा- 3, आयत- 108)*
पोस्ट आगे जारी है....
*HAMARI DUAA* ⬇⬇⬇
*इस पोस्ट को हमारे सभी गैर मुस्लिम भाइयो ओर दोस्तो की इस्लाह ओर आपसी भाईचारे के लिए शेयर करे ताकि हमारे भाइयो को जो गलतफहमियां है उनको दूर किया जा सके अल्लाह आपको जज़ाये खैर दे आमीन।*
WAY OF JANNAH INSTITUTE RAJSTHAN
Home »
Islam
» Kya Islam Aatankwad Ki Taleem Deta Hai? क्या इस्लाम आतंकवाद की शिक्षा देता है? (Part 24)
No comments:
Post a Comment