Yahoodi Apne Rab Ko kis Nam Se Pukarte Hai?
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया |
भाग-18 तारीख़:24/06/2019
कर्म-3
एक आवश्यक टिप्पणी : तौरात में बार-बार यहोवा शब्द आता है ! उसके विषय मे यह बता देना आवश्यक है कि 'यहोवा' यहूदियों के यहां अल्लाह का शुभ नाम है ! परंतु यहूदी इस नाम को अपनी ज़बान से पुकारने को महापाप समझते है ! इसलिए वे इसके स्थान पर "अदोनाई" शब्द का प्रयोग करते है, जिसका अर्थ इब्रानी भाषा मे मेरा रब (परमेश्वर) है ! यहूदी शिक्षा के अनुसार वर्ष में केवल एक बार महा पुरोहित सुलेमान (अलैहिस्सलाम) के हैकल में एक विशेष दिवस पर इस नाम का प्रयोग किया जा सकता है ! इसलिए यूनानी भाषा मे उन्होंने एक शब्द बनाया जिसको *Telegram* कहते है (अर्थात चार अक्षरों वाला शब्द) इस शब्द को वे 'यहोवा' के स्थान पर प्रयोग करते है ! क्योंकि "यहोवा" इब्रानी भाषा मे चार अक्षरों से बना है !_
बाइबल की निर्गमन नामक पुस्तक में है-
_मूसा ने परमेश्वर से कहा, जब मैं इस्राइलियों के पास जाकर उनसे यह कहू की तुम्हारे पितरों के परमेश्वर ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है, तब यदि वे मुझसे पूछे कि क्या नाम है ? तब मैं उनको क्या बताऊँ ? परमेश्वर ने मूसा से कहा, मैं जो हूँ सो हूँ ! फिर उसने कहा, तू इस्राइलियों से यह कहना कि जिसका नाम "अहयह" (मैं हूँ) है, उसी ने हमे तुम्हारे पास भेजा है ! (बाइबल,निर्गमन-3:13-14)
कुरआन यहूदियों की इसी शिक्षा की ओर संकेत करते हुए कहता है-
कह दो, तुम (परमेश्वर को ) अल्लाह के नाम से पुकारो या रहमान के नाम से, जिस नाम से भी पुकारो, उसके सब अच्छे नाम है ! (सूरा 17, बनी इस्राइल-आयत 110)
और अल्लाह के सब नाम अच्छे ही है ! इसलिए तुम उन्ही के द्वारा उसे पुकारो और, जो लोग उसके नामो में कुटिलता ग्रहण करते है उन्हें छोड़ दो, वे जो कुछ कर रहे है जल्द ही उसकी यातना पाएंगे ! (सूरा 7 अल-आराफ़, आयत 180)
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
_निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है
यह दर्स अपने गैर मुस्लिम भाइयो को भी भेजे ताकि वह भी हिदायत के तरफ आगे आये !
No comments:
Post a Comment