Ahle Bait Me Kaun Kaun Log Hai?
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
Ahle Bait |
भाग-9 तारीख़:15/06/2019
★★☆★☆ अहलुल-बैत-2★★☆★★
आइए कुरआन की आयतों के प्रकाश में इसे समझने की कोशिश करे- (ऐ नबी, अपनी पत्नियों से कहो, यदि तुम संसारिक जीवन और उसकी शोभा चाहती हो तो आओ मैं तुम्हे कुछ भेंट देकर भली रीति से विदा कर दु और यदि तुम अल्लाह, उसके रसुल, और आख़िरत का निवास चाहती हो तो विश्वास रखो अल्लाह ने तुममे से उत्तम कर्म करनेवालियों के लिए महान बदला तैयार कर रखा है ! ऐ नबी की पत्नियों ! तुममे से जो भी प्रत्यक्ष अनुचित कर्म करेगी तो उसे दोहरी यातना दी जाएगी ! और यह अल्लाह के लिए बहुत ही सरल है ! और तुममे से जो अल्लाह और उसके रसुल का आज्ञा पालन करेगी , और अनुकूल कर्म करेगी तो हम उसको दोहरा बदला देंगे, और हमने उसके लिए उत्तम जीविका तैयार कर रखी है ! ऐ नबी की स्त्रियों ! तुम साधारण स्त्रियों के सामान नही हो, यदि तुम अल्लाह का डर रखो ! अतः तुम्हारी बातो में लोच न हो कि वह व्यक्ति जिसके दिल मे कोई रोग हो कुविचार में पड़ जाए, बल्कि बात साफ व सीधी किया करो ! और अपने घरों में टिककर रहो, और विगत अज्ञान-काल की सी-सज-धज न दिखाती फिरना ! नमाज़ का आयोजन करो और ज़कात देती रहो, तथा अल्लाह एवं उसके रसुल का आज्ञापालन करो, अल्लाह तो बस यही चाहता है कि ऐ नबी की घरवालों, तुमसे अशुद्धता को दूर कर दे और तुम्हे पूरी तरह पवित्र कर दे.
सूरा,33 अल-अहज़ाब,आयत-28-33 !
★★☆★☆ अहलुल-बैत-2★★☆★★
आइए कुरआन की आयतों के प्रकाश में इसे समझने की कोशिश करे- (ऐ नबी, अपनी पत्नियों से कहो, यदि तुम संसारिक जीवन और उसकी शोभा चाहती हो तो आओ मैं तुम्हे कुछ भेंट देकर भली रीति से विदा कर दु और यदि तुम अल्लाह, उसके रसुल, और आख़िरत का निवास चाहती हो तो विश्वास रखो अल्लाह ने तुममे से उत्तम कर्म करनेवालियों के लिए महान बदला तैयार कर रखा है ! ऐ नबी की पत्नियों ! तुममे से जो भी प्रत्यक्ष अनुचित कर्म करेगी तो उसे दोहरी यातना दी जाएगी ! और यह अल्लाह के लिए बहुत ही सरल है ! और तुममे से जो अल्लाह और उसके रसुल का आज्ञा पालन करेगी , और अनुकूल कर्म करेगी तो हम उसको दोहरा बदला देंगे, और हमने उसके लिए उत्तम जीविका तैयार कर रखी है ! ऐ नबी की स्त्रियों ! तुम साधारण स्त्रियों के सामान नही हो, यदि तुम अल्लाह का डर रखो ! अतः तुम्हारी बातो में लोच न हो कि वह व्यक्ति जिसके दिल मे कोई रोग हो कुविचार में पड़ जाए, बल्कि बात साफ व सीधी किया करो ! और अपने घरों में टिककर रहो, और विगत अज्ञान-काल की सी-सज-धज न दिखाती फिरना ! नमाज़ का आयोजन करो और ज़कात देती रहो, तथा अल्लाह एवं उसके रसुल का आज्ञापालन करो, अल्लाह तो बस यही चाहता है कि ऐ नबी की घरवालों, तुमसे अशुद्धता को दूर कर दे और तुम्हे पूरी तरह पवित्र कर दे.
सूरा,33 अल-अहज़ाब,आयत-28-33 !
_कुरआन की इन आयतों से सिद्ध होता है कि अहले-बैत (घरवालों) से तात्पर्य नबी ﷺ की पवित्र पत्नियां है, जो मुसलमानो की माता की सामान है, जिनके विषय मे किसी के लिए उचित नही की कुविचार रखे ! यही कारण है कि नबी ﷺ की मृत्यु के पश्चात उनसे विवाह करना निषिद्ध कर दिया गया था !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
_निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
यह ग्रुप लॉक है ताकि कम से कम पोस्ट आये आपको पढ़ने और समझने में और अमल करने में आसानी हो.
यह ग्रुप लॉक है ताकि कम से कम पोस्ट आये आपको पढ़ने और समझने में और अमल करने में आसानी हो.
Masha'allah aapne mere post yahan pr laga diya pr aapne niche ke lafz ko edit nahi kiya hai isliye aap niche ke alfaz ko dalate kare
ReplyDeleteKis alfaj ko delete karna hai bataye mai use edite kardeta hoo.
ReplyDeleteIse dusre logo tak jarur pahuchaye.