Quran Ko Aaj Tak Kyu Nahi Badla Ja Saka ya Fir Use Uski Asal Surat khatam Ki Ja Saki.
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
﷽
कुरआन की इनसाइक्लोपीडिया
Lauhe Mahfuj |
भाग-12 तारीख़:18/06/2019
★★☆★☆ अलवाह★★☆★★
अलवाह लौह का बहुवचन है जिसका अर्थ है तख्ती, जिस पर लिखा जाता है ! कुरआन में अलवाह शब्द तीन विभिन्न विषयों में प्रयुक्त हुआ है-
1-उस नौका के विषय मे जिसको नूह अलैहिस्सलाम ने तूफान से बचने के लिए बनाया था, जिसके विषय मे आया है कि वह तख्तियों और लोहे की किलो से बनाई गई थी !_ 【सूरा 54,अल-कमर,आयत-13】
★★☆★☆ अलवाह★★☆★★
अलवाह लौह का बहुवचन है जिसका अर्थ है तख्ती, जिस पर लिखा जाता है ! कुरआन में अलवाह शब्द तीन विभिन्न विषयों में प्रयुक्त हुआ है-
1-उस नौका के विषय मे जिसको नूह अलैहिस्सलाम ने तूफान से बचने के लिए बनाया था, जिसके विषय मे आया है कि वह तख्तियों और लोहे की किलो से बनाई गई थी !_ 【सूरा 54,अल-कमर,आयत-13】
2- उस स्थान के विषय मे जहां कुरआन को सुरक्षित ढंग से रख दिया गया है अर्थात लौहे महफूज़ (कुरआन, सूरा-85, अल-बुरुज, आयत 22)
इसलिए संसार मे रहने वाले चाहे जितना जतन कर ले न तो वे कुरआन को मिटा सकते है और न उसमे किसी प्रकार का परिवर्तन और काट-छांट कर सकते है ! यही कारण है कि आज भी संसार के कोने-कोने में जो कुरआन पाया जाता है, उसके शब्द वही है जो मुहम्मद ﷺ पर उतरे थे.
इसलिए संसार मे रहने वाले चाहे जितना जतन कर ले न तो वे कुरआन को मिटा सकते है और न उसमे किसी प्रकार का परिवर्तन और काट-छांट कर सकते है ! यही कारण है कि आज भी संसार के कोने-कोने में जो कुरआन पाया जाता है, उसके शब्द वही है जो मुहम्मद ﷺ पर उतरे थे.
यह लौहे महफूज़ कहा है ? इस विषय मे कुरआन से पता चलता है कि यह अल्लाह की अर्श (सिंहासन) ही के निकट है, जहां कोई प्राणी नही पहुच सकता.
3- उन तख्तियों के विषय मे जिनको अल्लाह ने मूसा अलैहिस्सलाम को प्रदान किया था-: और हमने उसके लिए तख्तियों पर उपदेश के रूप में हर चीज़ और उसका विस्तृत विवरण लिख दिया ! अतः उनको पूरी मजबूती से पकड़ लो. (सूरा,7 अल-आराफ़,आयत 145)
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
यह दर्स अपने गैर मुस्लिम भाइयो को भी भेजे ताकि वह भी हिदायत के तरफ आगे आये !
No comments:
Post a Comment