Kya Islam Aatankwad Ki Taleem Deta Hai?
क्या इस्लाम आतंकवाद की शिक्षा देता है?
*सभी मुस्लिम और गैर मुस्लिम भाइयो से अपील है कि इस पोस्ट को ज़रूर पढ़े ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको दी जा रही है*
*नोट यह पोस्ट किसी को नीचा दिखाने या किसी का अपमान करने के लिए नही है ।
*पार्ट नंबर* 15
हज़रत मुहम्मद (सल्ल0) की संक्षिप्त जीवनी
*कुरैश लगातार कई सालों से मुसलमानों पर हर तरह के अत्याचार करने के साथ-साथ उन्हें नष्ट करने पर उतारू थे, यहाँ तक कि मुहम्मद (सल्ल0) पर विश्वास लानेवालों (यानी मुसलमानों) को अपना वतन छोड़ना पड़ा, अपनी दौलत, जायदाद छोड़नी पड़ी। बहरहाल मुसलमान सब्र का दामन थामे ही रहे।*
*लेकिन अत्याचारियों ने मदीना में भी उनका पीछा न छोड़ा और एक बड़ी सेना के साथ मुसलमानों पर हमला कर दिया। जब पानी सिर से ऊपर हो गया तब अल्लाह ने भी मुसलमानों को लड़ने की इजाज़त दे दी। अल्लाह का हुक्म आ पहुंचा जिन मुसलमानों से (ख़ामख़ाह) लड़ाई की जाती है, उनको इजाज़त है (कि वे भी लड़े), क्योंकि उनपर जुल्म हो रहा है और खुदा (उनकी मदद करेगा, वह) यक़ीनन उनकी मदद पर कुदरत रखता(क़ुरआन, सूरा-22, आयत-39)*
*असत्य के लिए लड़नेवाले अत्याचारियों से युद्ध करने का आदेश अल्लाह की ओर से आ चुका था। मुसलमानों को भी सत्य-धर्म इस्लाम की रक्षा के लिए तलवार उठाने की इजाज़त मिल चुकी थी। अब जिहाद (असत्य और आतंकवाद के विरोध के लिए प्रयास अर्थात् धर्मयुद्ध) शुरू हो गया ।*इस्लाम के दुश्मनों ने कई बार मुसलमानों के शहर मदीना पर चढ़ाई की.....*
*HAMARI DUAA* ⬇⬇⬇
*इस पोस्ट को हमारे सभी गैर मुस्लिम भाइयो ओर दोस्तो की इस्लाह ओर आपसी भाईचारे के लिए शेयर करे ताकि हमारे भाइयो को जो गलतफहमियां है उनको दूर किया जा सके अल्लाह आपको जज़ाये खैर दे आमीन।*
WAY OF JANNAH INSTITUTE RAJSTHAN
No comments:
Post a Comment