Kya Aap Nabi ﷺ ki tarah Namaj Padhate hai?
Kya Hamare Namaj Padhne Ka tarika Nabi ke tarike Jaisa hai?
Kya Aurat Aur Mard Ke liye Namaj Ka Tarika alag alag hai?
Hame Namaj kis Tarah padhna chahiye?
क्या आप नबी ﷺ की तरह नमाज़ पढ़ते हैं? देखें
"औरत और मर्द" की नमाज़ का सही तरीक़ा
------------------------------------------------
रसूलल्लाह ﷺ ने फ़रमाया :
नमाज़ वैसे पढ़ो जिस तरह तुम ने मुझे पढ़ते हुए देखा है
📚 (Bukhari : 631)
यहाँ रसूलल्लाह ﷺ ने ये नहीं कहा कि औरत ऐसे पढ़े और मर्द दूसरी तरह से , बल्कि अपने जैसी नमाज़ पढ़ने के बारे में कहा कि मेरी तरह नमाज़ पढ़ो.
👉 *रसूलल्लाह ﷺ या किसी साहबा (र) या सहाबिया (र) से ऐसा 1 भी सुबूत नही मिलता है कि औरत और मर्द की नमाज़ का तरीका अलग है.
👉 कुछ लोग ये कहते हैं कि ये हदीस साहबा (र) को बताई हई थी, सहाबिया (र) को नही, ऐसा कहने वालों को इस बात पे गौर करना चाहिए कि रसूलुल्लाह ﷺ जब कोई बात सिर्फ मर्द के लिए होती थी तो वहाँ पे सिर्फ स्पेशल मर्द अल्फ़ाज़ इस्तमाल करते थे.
जैसे :- सोना (Gold), रेशम पहनना मर्दो के लिए हराम है
📚 [Abu Dawud, 4057]
तो ठीक इसी तरह औरतो के लिए जो चीज़ अलग होती वो बता दिया करते थे कि औरतों को कहो ऐसे करे।
जैसे ;- औरतो को नमाज़ के लिए सिर का ढकना लाज़मी है लेकिन मर्द के लिए नही है।
📚 (Sahi bukhari/Muslim kitabussalat)
ज़रा सोचिए इतनी बड़ी इबादत (नमाज़) का तरीका अलग होता और रसूलुल्लाह ﷺ हमे नही बताते.
❌ *रसूलुल्लाह ﷺ ने इतनी बड़ी इबादत नमाज़ के बारे में कभी नही कहा कि औरत तुम ऐसे पढ़ो मर्द तुम ऐसे पढो।*
*औरत ज़मीन से चिपक के सजदा करती हैं*
-----------------------------------------------------
जिसका कोई सुबूत नही है बल्कि रसूलुल्लाह ﷺ ने कहा:-
तुममें से कोई अपने बाज़ू सजदे में इस तरह न बिछाये जिस तरह कुत्ता (dog) बिछाता हैं।
📚 (Shih Bukhari: #822)
👆 *इस हदीस से यह साबित होता हैं के औरतो को इस तरह सजदह नही करना चाहिये बल्कि जैसे मर्द लोग सजदह करते हैं वैसे ही औरत को भी करना है।
एक जगह और रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया
👇👇👇
*7 (seven) हड्डियों पर सजदा करो (पेशानी और नाक, दो हाथ, दो घुटने और दो पैर)
📚 [बुख़ारी ह० 812]
कुछ लोग कहते हैं की औरत के सतर को बंद करने के लिए ऐसा किया जाता है, सबसे पहली बात ये है जब रसूल ﷺ ने ऐसा कहा नही तो हम अपने मन से क्यों कहे , दूसरी बात ये की हमें ये सोचना चाहिए कि जब औरत को गैर मेहरम के सामने नमाज़ पढ़ना जायज़ ही नही है तो चिपक के पढ़ने की ज़रूरत क्या है।
इमाम बुखारी रहिमहुल्लाह सही सनद के साथ उम्म ए दर्दा रादिअल्लाहु अंह का अमल बयान करते है कि :-
वो (नमाज़ में ) मर्दो की तरह बैठी थी.
📚 (Al-Tarikh Al-Saghir Al-Bukhari #90)
*कुछ लोग औरतों को कहते हैं कि सीने पे हाथ बांधो और मर्द को कहते हैं कि नाफ़ के नीचे हाथ बंधो
इस बात की कोई दलील (Refrence) नही मिलती की औरत specially सीने पे हाथ बांधे और मर्द नाफ़ के नीचे।❌
❌ *कुछ रवायत और दी जाती है औरत और मर्द के नमाज़ में फर्क की जो कि सारी की सारी ज़ईफ़ है और क़ाबिले क़ुबूल नहीं।
इन सब बातों से यही पता चलता है कि औरत और मर्द दोनों की नमाज़ का तरीका एक ही जैसा है।
इस लिए हमे चाहिए कि जैसे रसूल ﷺ ने नमाज़ पढ़ी वैसे ही पढ़े
क्योंकि आपकी इबादत (नमाज़) अगर रसूल ﷺ की तरह ना हुई तो वो क़ुबूल ही नही होगी तो कोई फायदा नही ऐसी इबादत करने का जो क़ुबूल ही ना हो।
आये अब हम लोग रसूलुल्लाह ﷺ की नमाज़ का तरीका जानते हैं।
---------------------------------------------------------
*मुकम्मल नमाज़ सहीह अहादीस के मुताबिक़*
--------------------------------------------------
*بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ*
```रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया “ नमाज़ उस तरह पढ़ो जिस तरह मुझे पढ़ते हुए देखते हो. ” ```
📚 *[बुख़ारी ह० 631]*
*क़याम का सुन्नत तरीक़ा*
◾ ```पहले ख़ाना-ए- काबा की तरफ़ रुख़ करके खड़े होना```
📚 *[इब्न माजा ह० 803 ]
◾ ```अगर बाजमात नमाज़ पढ़े तो दूसरों के कंधे से कंधा और टख़ने से टख़ना मिलाना.```
📚 *[अबू दाऊद ह० 662]*
◾ ```फिर तक्बीर कहना और रफ़अ़ यदैन करते वक़्त हाथों को कंधों तक उठाना```
📚 *[बुख़ारी ह० 735, मुस्लिम ह० 861]*
```या कानों तक उठाना```
📚 *[मुस्लिम ह० 865]*
◾``` फिर दायां हाथ बाएं हाथ पर सीने पर रखना ```
📚 *[मुस्नद अहमद ह० 22313]*
```दायां हाथ बायीं ज़िराअ़ पर```
📚 *[बुख़ारी ह० 740, मुवत्ता मालिक ह० 377]*
```ज़िराअ़ : कुहनी के सिरे से दरमियानी उंगली के सिरे तक का हिस्सा कहलाता है ```
📚 *[अरबी लुग़त (dictionary) अल क़ामूस पेज 568]*
```दायां हाथ अपनी बायीं हथेली, कलाई और साअ़द पर
```
📚 *[अबू दाऊद ह० 727, नसाई ह० 890]*
```साअ़द : कुहनी से हथेली तक का हिस्सा कहलाता है```
📚 *[अरबी लुग़त (dictionary) अल क़ामूस पेज 769]*
◾ ```फिर आहिस्ता आवाज़ में ‘सना’ (यानी पूरा सुब्हानक्ल्लाहुम्मा) पढ़ना```
📚 *[मुस्लिम ह० 892, अबू दाऊद ह० 775, नसाई ह० 900]*
```इसके अलावा और भी दुआएं जो सहीह अहादीस से साबित हैं, पढ़ी जा सकती हैं.```
◾``` फिर क़ुरआन पढ़ने से पहले ‘अऊज़ू बिल्लाहि मिनश् शैतानिर रजीम’ ```
📚 *[क़ुरआन 16:98, बुख़ारी ह० 6115, मुसन्नफ़ अब्दुर्रज्ज़ाक़ ह० 2589]*
```और ‘बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम’ पढ़ना ```
📚 *[नसाई ह० 906, सहीह इब्न ख़ुज़ैमा ह० 499]*
◾ ```फिर सूरह फ़ातिहा पढ़ना ```
📚 *[बुख़ारी ह० 743, मुस्लिम ह० 892]*
```जो शख्स़ सूरह फ़ातिहा नहीं पढ़ता उसकी नमाज़ नहीं होती.```
📚 *[बुख़ारी ह० 756, मुस्लिम ह० 874]*
◾ ```जहरी (ऊँची आवाज़ से क़िराअत वाली) नमाज़ में आमीन भी ऊंची आवाज़ से कहना ```
📚 *[अबू दाऊद ह० 932, 933, नसाई ह० 880 ]
◾ ```फिर कोई सूरत पढ़ना और उससे पहले ‘बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम’ पढ़ना ```
📚 *[मुस्लिम ह० 894]*
◾ ```पहली 2 रकअ़तों में सूरह फ़ातिहा के साथ कोई और सूरत या क़ुरआन का कुछ हिस्सा भी पढ़ना ```
📚 *[बुख़ारी ह० 762, मुस्लिम ह० 1013, अबू दाऊद ह० 859]*
```और आख़िरी 2 रकअ़तों में सिर्फ़ सूरह फ़ातिहा पढ़ना और कभी कभी कोई सूरत भी मिला लेना. ```
📚 *[मुस्लिम ह० 1013, 1014]*
*रुकूअ़ का सुन्नत तरीक़ा*
◾ ```फिर रुकूअ़ के लिए तक्बीर कहना और दोनों हाथों को कंधों तक या कानों तक उठाना (यानी रफ़अ़ यदैन करना) ```
📚 *[बुख़ारी ह० 735, मुस्लिम ह० 865]*
◾ ```और अपने हाथो से घुटनों को मज़बूती से पकड़ना और अपनी उंगलियां खोल देना. ```
📚 *[बुख़ारी ह० 828, अबू दाऊद ह० 731]*
◾ ```सर न तो पीठ से ऊंचा हो और न नीचा बल्कि पीठ की सीध में बिलकुल बराबर हो.```
*[अबू दाऊद ह० 730]*
◾ ```और दोनों हाथों को अपने पहलू (बग़लों) से दूर रखना ```
📚 *[अबू दाऊद ह० 734]*
◾``` रुकूअ़ में ‘सुब्हाना रब्बियल अज़ीम’ पढ़ना.```
📚 *[मुस्लिम ह० 1814, अबू दाऊद ह० 869]* ```इस दुआ को कम से कम 3 बार पढ़ना चाहिए``` *[मुसन्नफ़ इब्न अबी शैबा ह० 2571]*
*क़ौमा का सुन्नत तरीक़ा*
◾ ```रुकूअ़ से सर उठाने के बाद रफ़अ़ यदैन करना और ‘समिअ़ल्लाहु लिमन हमिदह, रब्बना लकल हम्द’ कहना```
📚 *[बुख़ारी ह० 735, 789]*
◾``` ‘रब्बना लकल हम्द' के बाद 'हम्दन कसीरन तय्यिबन मुबारकन फ़ीह' कहना.```
📚 *[बुख़ारी ह० 799.]*
*सज्दा का सुन्नत तरीक़ा*
◾ ```फिर तक्बीर कहते हुए सज्दे के लिए झुकना और 7 हड्डियों (पेशानी और नाक, दो हाथ, दो घुटने और दो पैर) पर सज्दा करना. ```
📚 *[बुख़ारी ह० 812]*
◾ ```सज्दे में जाते वक़्त दोनों हाथों को घुटनों से पहले ज़मीन पर रखना ```
📚 *[अबू दाऊद ह० 840, सहीह इब्न ख़ुज़ैमा ह० 627]*
```नोट: सज्दे में जाते वक़्त पहले घुटनों और फिर हाथों को रखने वाली सारी रिवायात ज़ईफ़ हैं.```
📚 *[देखिये अबू दाऊद ह० 838]
```सज्दे में नाक और पेशानी ज़मीन पर ख़ूब जमा कर रखना, अपने बाज़ुओं को अपने पहलू (बग़लों) से दूर रखना और दोनों हथेलियां कंधों के बराबर (ज़मीन पर) रखना.```
📚 *[अबू दाऊद ह० 734, मुस्लिम ह० 1105]*
◾ ```सर को दोनों हाथों के बीच रखना```
📚 *[अबू दाऊद ह० 726]*
◾ ```और हाथों को अपने कानों से आगे न ले जाना.```
📚 *[नसाई ह० 890]*
◾ ```हाथों की उंगलियों को एक दूसरे से मिला कर रखना और उन्हें क़िब्ला रुख़ रखना.```
📚 *[सुनन बैहक़ी 2/112, मुस्तदरक हाकिम 1/227]*
◾ ```सज्दे में हाथ (ज़मीन पर) न तो बिछाना और न बहुत समेटना और पैरों की उंगलियों को क़िब्ला रुख़ रखना.```
📚 *[बुख़ारी ह० 828]*
```सज्दे में एतदाल करना और अपने हाथों को कुत्तों की तरह न बिछाना. ```
📚 *[बुख़ारी ह० 822]*
```सज्दे में अपनी दोनों एड़ियों को मिला लेना```
📚 *[सहीह इब्न खुज़ैमा ह० 654, सुनन बैहक़ी 2/116]*
◾ ```और पैरों की उंगलियों को क़िब्ला रुख़ मोड़ लेना.```
📚 *[नसाई ह० 1102]*
```नोट: रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया कि “ उस शख्स़ की नमाज़ नहीं जिसकी नाक पेशानी की तरह ज़मीन पर नहीं लगती.” ```
📚 *[सुनन दार क़ुत्नी 1/348]*
◾ ```सज्दों में यह दुआ पढ़ना ‘सुब्हाना रब्बियल आला’```
📚 *[मुस्लिम ह० 1814, अबू दाऊद ह० 869]* ```इस दुआ को कम से कम 3 बार पढ़ना```
📚 *[मुसन्नफ़ इब्न अबी शैबा ह० 2571]*
*जलसा का सुन्नत तरीक़ा*
◾ ```फिर तक्बीर कह कर सज्दे से सर उठाना और दायां पांव खड़ा कर, बायां पांव बिछा कर उस पर बैठ जाना.```
📚 *[बुख़ारी ह० 827, अबू दाऊद ह० 730.]*
```दो सजदों के बीच यह दुआ पढ़ना ‘रब्बिग़ फ़िरल ’ ```
📚 *[अबू दाऊद ह० 874, नसाई ह० 1146, इब्न माजा ह० 897]*
```इसके अलावा यह दुआ पढ़ना भी बिल्कुल सहीह है ‘अल्लाहुम्मग्फ़िरली वरहम्नी वआफ़िनी वहदिनी वरज़ुक़्नी’ ```
📚 *[अबू दाऊद ह० 850, मुस्लिम ह० 6850]*
◾ ```दूसरे सज्दे के बाद भी कुछ देर के लिए बैठना.``` *[बुख़ारी ह० 757]* ```
(इसको जलसा इस्तिराहत कहते हैं)```
◾ ```पहली और तीसरी रक्अ़त में जलसा इस्तिराहत के बाद खड़े होने के लिए ज़मीन पर दोनों हाथ रख कर हाथों के सहारे खड़े होना.```
📚 *[बुख़ारी ह० 823, 824]*
*तशह्हुद का सुन्नत तरीक़ा*
◾ ```तशह्हुद में अपने दोनों हाथ अपनी दोनों रानों पर और कभी कभी घुटनों पर भी रखना. ```
📚 *[मुस्लिम ह० 1308, 1310]*
◾ ```फिर अपनी दाएं अंगूठे को दरमियानी उंगली से मिला कर हल्क़ा बनाना, अपनी शहादत की उंगली को थोडा सा झुका कर और उंगली से इशारा करते हुए दुआ करना.```
📚 *[मुस्लिम ह० 1308, अबू दाऊद ह० 991]*
◾ ```और उंगली को (आहिस्ता आहिस्ता) हरकत भी देना और उसकी तरफ़ देखते रहना. ```
📚 *[नसाई ह० 1161, 1162, 1269, इब्न माजा ह० 912]*
◾ ```पहले तशह्हुद में भी दुरूद पढ़ना बेहतर अमल है.```
📚 *[नसाई ह० 1721, मुवत्ता मालिक ह० 204]*
◾ ```लेकिन सिर्फ़ ‘अत तहिय्यात ….’ पढ़ कर ही खड़ा हो जाना भी जायज़ है. ```
📚 *[मुस्नद अहमद ह० 4382]*
◾``` (2 तशह्हुद वाली नमाज़ में) आख़िरी तशह्हुद में बाएं पांव को दाएं पांव के नीचे से बाहर निकाल कर बाएं कूल्हे पर बैठ जाना और दाएं पांव का पंजा क़िब्ला रुख़ कर लेना.```
📚 *[बुख़ारी ह० 828, अबू दाऊद ह० 730]* ```(इसको तवर्रुक कहते हैं )```
◾ ```तशह्हुद में ‘अत तहिय्यात… ’ और दुरूद पढ़ना.```
📚 *[बुख़ारी ह० 1202, 3370, मुस्लिम ह० 897,908]*
◾ ```दुरूद के बाद जो दुआएं क़ुरआन और सहीह अहादीस से साबित हैं, पढ़ना चाहिए.```
📚 *[बुख़ारी ह० 835, मुस्लिम ह० 897]*
◾ ```इसके बाद दाएं और बाएं ‘अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह ’ कहते हुए सलाम फेरना. ```
📚 [बुख़ारी ह० 838, मुस्लिम ह० 1315, तिरमिज़ी ह० 295]
*अल्लाह हम सबको रसूलुल्लाह ﷺ के तरीके पे चलने वाला बनाये आमीन।*
*नोट: अहादीस के हवालों में काफ़ी एहतियात बरती गयी है लेकिन फिर भी अगर कोई ग़लती रह गयी हो तो ज़रूर इस्लाह करें*
*दिन भर की नमाज़ में कितनी रकअत "सुन्नत (Sunnat)" नमाज़ है और कितनी रकअत "फ़र्ज़" नमाज़ है।
----------------------------------------
👉 *फजर:* 2 सुन्नत और 2 फ़र्ज़
👉 *ज़ोहर* :- 4 सुन्नत और 4 फ़र्ज़ और 2 सुन्नत (फ़र्ज़ के बाद)
👉 *असर* :- 4 फ़र्ज़
👉 *मगरिब* :- 3 फ़र्ज़ और 2 सुन्नत
👉 *ईशा* :- 4 फ़र्ज़ और 2 सुन्नत और वितिर (1 या 3 या 5)
👆 *इसमे हम ने नाफ़िल नमाज़ की गिनती नहीं कि है क्योंकि नफ़िल नमाज़ की कोई मुक़र्रर (Fix) तादाद रसूलुल्लाह ﷺ से साबित नहीं।*
(आप जितना चाहे उतना पढ़ सकते हैं।)
👉 हम यहाँ *गैर-मुअक़केदा सुन्नते और नफ़िल नमाज़ को नहीं ले रहे हैं।*
👉 रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया *उसके लिए जन्नत में एक घर बनाया जाएगा जो 12 रकअत "सुन्नत" पढ़ेगा*
👉"2 सुन्नत फजर" से पहले,
👉 "4 सुन्नत ज़ोहर" से पहले और "2 सुन्नत ज़ोहर" के बाद,
👉 "मगरिब के फ़र्ज़ के बाद 2 सुन्नत"
👉और 2 सुन्नत "ईशा" के फ़र्ज़ के बाद.
(2+4+2+2+2=12)
📚[Tirmazi # 414]
👆इससे ज़्यादा सुन्नत नमाज़ की तादाद रसूलुल्लाह ﷺ से साबित नहीं।
❌दीन में हर नई चीज शामिल करना बिदअत है
📚 [Sahih al bukhari:2697]
( हर बात दलील के साथ)
No comments:
Post a Comment