Zulhijja ke 10 dino me kiye jane wale kam.
*अश्रये ज़ुल हिज्जा के दस काम*
✒️एजाज़ शफीक़ रियाज़ी
अल माहदुल इस्लामी अस्सलफी, रिछा बरेली.
*1:-अल्लाह का ज़िक्र ( कुरआन की तिलावत तस्बीह, इस्तिग़फार वगैरह) करते रहें.
( सुरे हज: 28)
*2:- तकबीरात ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ें.* ( बुखारी तालीक़न)
*3:- क़ुर्बानी का इरादा रखने वाले क़ुर्बानी होने तक अपने बाल व नाखून ना काटें.*
( मुस्लिम शरीफ: 1977)
*4:- हो सके तो एक से नौ ज़ुल हिज्जा तक रोज़े रखें.*(अबू दाऊद हदीस न0:2437)
*5:- खास तौर से अरफा यानी नौ ज़ुल हिज्जा का रोज़ा रखें.* (मुस्लिम: 1162)
*6:- ईद की नमाज़ अदा करें.* (बुखारी शरीफ हदीस न0: 324)
*7:- ताक़त हो तो क़ुर्बानी ज़रूर करें.* ( सूरे कौसर:02)
*8:- सदक़ा खैरात करें खास तौर से क़ुर्बानी का गोश्त मांगने और ना मांगने वाले ज़रूरतमन्दों को दें.
*(सूरे हज आयत न0:32)
*9:- जिस के पास क़ुर्बानी की ताक़त ना हो वह ईद के दिन मोंछ व नाखून काटे और ज़ेरे नाफ साफ कर ले, यह उसकी तरफ से क़ुर्बानी मानी जायेगी.* इन शा अल्लाह.
(अबू दाऊद शरीफ हदीस न0:2789)
*10:- गुनाह से तौबा करें और गुनाह का कोई काम ना करें.* ( सूरे तौबा आयत: 36)
*नोट. मस्जिद व आम जगहों पर मास्क लगाये रखें, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें, ध्यान रखें कि आप के किसी काम से किसी भी मुस्लिम या गैर मुस्लिम को परेशानी ना हो. शासन आदेशों का उल्लंघन ना करें.
अल्लाह सब की हिफाज़त फरमाये.आमीन.
No comments:
Post a Comment