Gulam Kyu banaya jata hai tha aur gulam kaun banta tha?
Gulam ke bare me islam kya kahta hai?
Quran Majeed Encyclopedia
🌴•┄┅┅❂❀﷽❀❂┅┅┈•🌴*
❀कुरआन मजीद की इनसाइक्लोपीडिया❀
भाग-374 तारीख़:16/06/2020
☆ईमान यानी विश्वास-226★
*_★गन्दना★_*
_गन्दना यह एक प्रकार की भाजी है, जो प्याज़ के पत्तों की तरह होती है और अरब देशों में इसको और खाने के साथ कच्चा खाते हैं ! अरब देशों में यह बहुत उगता है जिसको "कुर्रात कहते हैं ! चूंकि इसको खाने के बाद खानेवाले के मुँह से दुर्गन्ध आती है इसलिए इसको खाने के बाद मस्जिद में जाने से मना किया गया है ! इसका वर्णन कुरआन में तो नहीं है ! परन्तु सहीह हदीसों में आता है !_
*_★ग़ुलाम★_*
गुलाम का प्रयोग कुरआन में केवल बालक के लिए हुआ है !
(देखेः सूरा-3, आले-इमरान, आयत-40,सूरा-12, यूसुफ, आयत-19, सूरा-18,अल-कहफ, आयत-80; सूरा-19, मरियम,7 !
गुलाम का बहुवचन है 'गिलमान' ! जन्नत में रहनेवालों को जो नेमतें मिलेंगी उनमें 'गिलमान भी होंगे ! अर्थात् बालक उनकी सेवा करेंगे जो छिपाए हुए मोतियों की तरह चमक रहे होंगे ! (सुरा-52 अत-तूर, आयत-24)
हिन्दुस्तानी भाषाओं में गुलाम दास के अर्थ में प्रयोग होता है जिसको अरबी भाषा में 'अब्द' कहते हैं ! और अब्द' का प्रयोग कुरआन तथा हदीसों में स्वतंत्र मनुष्य' तथा दास दोनों के लिए आया है। जैसे- *_निश्चय ही इसमें हर उस अब्द के लिए निशानी है जो (अल्लाह की ओर) रुजू करनेवाला है !_*
【सूरा-34, सबा, आवत-9】
नूह अलैहिस्सलाम के विषय में कहा गया-
*_निश्चय ही वह एक कृतज्ञ अब्द (बन्दा) था !_* 【सूरा-17, बनी-इसराईल, आयत-3】
नबी सल्ल० को भी अब्द अर्थात बन्दा कहा गया है !
*_क्या तुमने देखा नहीं उस व्यक्ति को जो एक बन्दे को रोकता है जब वह नमाज़ पढ़ता है !_*
【सूरा-96, अल-अलक, आयतें-9,10】
यह संकेत इस्लाम-विरोधियों के सरदार अबू-लहब की ओर है जो नबी सल्ल० को नमाज़ पढ़ने से रोका करता था !
आगे.........
*📚🌴┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈📚🌴*
_निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !_
No comments:
Post a Comment