Gulam Kaise Banaya jata tha?
Islam Gulam banane ke bare me kya kahta hai?
Gulam kaun hota tha aur usse kaisa Suluk kiya jata tha?
Quran Majeed Encyclopedia
🌴•┄┅┅❂❀﷽❀❂┅┅┈•🌴
❀कुरआन मजीद की इनसाइक्लोपीडिया❀
भाग-375 तारीख़:17/06/2020
*★☆★☆ईमान यानी विश्वास-227★★☆★*
*_★गुलाम★_*
अब्द का दूसरा अर्थ दास या हिन्दुस्तानी भाषा में गुलाम के हैं ! जैसे कि कुरआन में है -
*_ऐ ईमानवालो, मारे गए लोगों के बारे में किसास अनिवार्य ठहराया गया है ! स्वतंत्र का बदला स्वतंत्र, अब्द (गुलाम) का बदला अब्द (गुलाम), स्त्री का बदला स्त्री... !_*
【सूरा-2,अल-बकरा, आयत-178】
*_मुशरिक पुरुषों से (अपनी स्त्रियों) का विवाह न करो जब तक कि वे ईमान न लाएँ ! ईमानवाला एक अब्द एक मुशरिक पुरुष से अच्छा है चाहे वह तुम्हें कितना ही अच्छा लगे !_*
【सूरा-2, अल-बकरा, आयत-221】
अब यह प्रश्न उठता है कि ये गुलाम कैसे बनाए जाते थे ?
प्राचीन इतिहास से पता चलता है कि गुलाम बनाने का सर्वप्रथम चलन मसीह से शुरू हुआ ! इसके कुछ कारण इस प्रकार हैं -
1. निर्धन होने के कारण क़र्ज़ न चुकाने की दशा में अपने आपको कुछ समय के लिए बेच देना !
2. निर्धन होने के कारण अपनी पुत्री या पुत्र को सदैव के लिए बेच देना !
आगे.........
*📚🌴┈┈┈┈•✶✾✶•┈┈┈📚🌴*
_निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !_
No comments:
Post a Comment