find all Islamic posts in English Roman urdu and Hindi related to Quran,Namz,Hadith,Ramadan,Haz,Zakat,Tauhid,Iman,Shirk,daily hadith,Islamic fatwa on various topics,Ramzan ke masail,namaz ka sahi tareeqa

Jayez waseela Aur Na Jayez Waseela.

Jayez Waseela Aur Na JAyez Waseela

हराम वसीलह और जायज़ वसीलह क़ुर्आन की रोशनी मे
➖➖➖➖➖➖
*( 1 ) क़ुलिद् उल् लज़ीना ज़अम्तुम मिन् दूनिही फला यम्लिकूना कश्फज़ ज़ुर्रि अन्कुम वला तह्वीला ( 56 )*
*ऊलाइकल्लज़ीना यद्ऊना यब्तग़ूना इला रब्बिहुमुल् वसीलता अय्युहुम् अक़्रबु वयर्जूना रह्मतहू वयखाफूना अज़ाबहू,  इन्ना अज़ाबा रब्बिका काना मह्ज़ूरा ( 57 )*
कह दीजिए कि अल्लाह के सिवा जिन्हें तुम मअबूद समझ रहे हो उन्हें पुकारो लेकिन न तो वह तुमसे किसी तकलीफ को दूर कर सकते है और न बदल सकते हैं ।
जिन्हें यह लोग पुकारते है खुद वह अपने रब के तक़र्रुब की जुस्तुजू मे रहते है कि उनमे से कौन ज़्यादह नज़दीक हो जाय , वह खुद उसकी रहमत की उम्मीद रखते और उसके अज़ाब से खौफ ज़दह रहते है कि तेरे रब का अज़ाब डरने की चीज़ ही है ।
सूरह बनी इस्राईल सूरह नम्बर 17 आयत नम्बर 56-57 , पारह नम्बर 15
➖➖➖➖➖➖
नोट-हराम वसीलह वाली आयत जिन्नात को पुकारने के बारे मे नाज़िल हुई है , इसमे फरिश्तों को पुकारना ,फौत शुदह बुजुर्गों को पुकारना और हज़रते उज़ैर व ईसा अलैहिस्सलाम को पुकारना भी आ जाता है ।
दलील -सही बुखारी हदीस नम्बर 4714, 4859,4920,1597, सही मुस्लिम 1185 ( 2815 ) , 1631 ( 4223 ) ,मोता इमाम मालिक हदीस नम्बर 412 ( 410 ),
सूरह युनुस आयत नम्बर 18, सूरह यासीन् आयत नम्बर 23 ,,सूरह तौबह आयत नम्बर 31,सूरह कहफ आयत नम्बर 102, सूरह नह्ल आयत नम्बर 20-21, 86, सूरह इन्आम आयत नम्बर 100,सूरह हज्ज आयत नम्बर 73,, सूरह अल अन्कबूत आयत नम्बर 41,सूरह अल् अहक़ाफ आयत नम्बर 5,सूरह सबा आयत नम्बर 22-23 ,सूरह फातिर आयत नम्बर 13-14 ,22,सूरह अल ऐराफ आयत नम्बर 194,सूरह माइदह आयत नम्बर 116,सूरह रूम आयत नम्बर 52 ,
➖➖➖➖➖➖
*( 2 ) या अय्युहल्लज़ीना आमनुत्तक़ुल्लाहा वब्तग़ू इलैहिल्वसीलता वजाहिदु फी सबीलिही लअल्लकुम तुफ्लिहून  ( 35 )*
मुसलमानों अल्लाह तआला से डरते रहो और उसका क़ुर्ब तलाश करो और उसकी राह मे जिहाद करो और ताकि तुम्हारा भला हो ।
सूरह माइदह सूरह नम्बर 5 आयत नम्बर 35, पारह नम्बर 6
➖➖➖➖➖➖
नोट -जायज़ वसीलह 3 तरह का है , ( 1 ) अपने नेक अअमाल का वसीलह, , ( 2 ) ज़िन्दह नेक बुजुर्ग की दुआ का वसीलह , ( 3 ) अल्लाह के इस्माअ व सिफात का वसीलह ।
दलील-सही बुखारी 2215 ,
सही बुखारी1010, सूरह बक़रह  आयत नम्बर 68 , सूरह निसाअ आयत नम्बर 64 ,सूरह युसुफ आयत नम्बर 97
सूरह अल ऐराफ आयत नम्बर 180, सही बुखारी 7393 ,अबू दाऊद 1495,


Share:

No comments:

Post a Comment

Translate

youtube

Recent Posts

Labels

Blog Archive

Please share these articles for Sadqa E Jaria
Jazak Allah Shukran

Most Readable

POPULAR POSTS