Kalki Avatar aur Mohammad Sallahu Alaihe Wasallam.
Vedo me Kalki Avatar ke 8 quality kaun kaun se btaye gaye hai?
Kalki Avtar Kaun Hai?
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अस्सलामुअलैकुम वरह् मतुल्लाही वबरकातुहु
पार्ट:- 39
मैं कौन हूँ:-एक सत्य सनातन धर्म इस्लाम
अस्सलामुअलैकुम वरह् मतुल्लाही वबरकातुहु
पार्ट:- 39
मैं कौन हूँ:-एक सत्य सनातन धर्म इस्लाम
6.आठ गुणों में अल्पभाषी होना एक विशिष्ट गुण है। अल्लाह के रसूल मोहम्मद साहब कम बोलते थे।
अधिकतर मौन रहते परन्तु जो कुछ बोलते थे, वह इतना प्रभावोत्पादक होता था कि लोग आपकी बात नहीं भूलते थे।
अधिकतर मौन रहते परन्तु जो कुछ बोलते थे, वह इतना प्रभावोत्पादक होता था कि लोग आपकी बात नहीं भूलते थे।
7.दान देना महापुरुषों का एक प्रमुख गुण रहा है ।
पैग़म्बर मुहम्मद साहब दान देने से पीछे नहीं हटते। यही कारण था कि आपके घर पर ग़रीबों की भीड़ लगी रहती थी।
पैग़म्बर मुहम्मद साहब दान देने से पीछे नहीं हटते। यही कारण था कि आपके घर पर ग़रीबों की भीड़ लगी रहती थी।
आपके घर से कभी कोई निराश होकर नहीं लौटा।
8.मुहम्मद साहब के गुणों में कृतज्ञता भी थी। वे किसी के उपकार को नहीं भूलते।
आपके अनुसार (मदीना के वे लोग जिन्होंने आपको माना और आपका साथ दिया) के प्रति कहे गए वाक्य आपकी कृतज्ञता का प्रमाण पेश करते हैं।
आपके अनुसार (मदीना के वे लोग जिन्होंने आपको माना और आपका साथ दिया) के प्रति कहे गए वाक्य आपकी कृतज्ञता का प्रमाण पेश करते हैं।
इस प्रकार यह सिद्ध हो गया कि मुहम्मद साहब में आठों ईश्वरीय प्रदत्त गुणों का समावेश था।
डा. उपाध्याय कहते हैं कि कल्कि और मोहम्मद साहब के बारे में जो अभूतपूर्व साम्य मुझको मिला उसे देखकर आश्रर्य होता है कि जिन कल्कि की प्रतीक्षा में भारतीय बैठे हैं, वे आ गए और वही पैगम्बर मुहम्मद साहब है।
(कल्कि अवतार और मुहम्मद साहब, पृष्ठः 59)
(कल्कि अवतार और मुहम्मद साहब, पृष्ठः 59)
HMARI DUAA⬇️⬇️⬇️
THE WAY OF JANNAH INSTITUTE
No comments:
Post a Comment