Sidhe Aur Aasan Lafj me Samjhe NPR (National Population Register) NRC (National Register Of Citizenship) aur CAA (Citizen Amendment Act) Kya Hai?
वैचारिक आंदोलन
जानिए NPR, NRC और CAA का क्या मतलब है?
01. NPR :---- बताइए,* भारत में रहने वाले सभी लोग अपना नाम, पता, सम्पत्ति, व्यापार, नौकरी का ब्यौरा *बताइए....*
*02. NRC :---- लाइए,* NPR में ब्यौरा दर्ज कराने के बाद भारत में रहने वाले सभी लोग अपनी नागरिकता प्रमाणित करने वाले सभी दस्तावेज *लाइए....
*03. CAA : Part 1 :---- जाइए,* NRC में दस्तावेज जमा कराने के बाद अब जिन लोगों के पास नागरिकता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज नहीं हैं, वो सब लोग *डिटेंशन सेंटर्स में जाइए....
*04. CAA : Part 2 :---- आइए, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले सभी मनुवादियों भारत में *आइए* और जिन मुस्लिमों, एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासियों को *डिटेंशन सेंटर्स में भेजा है,* उनके घरों पर, उनकी सम्पत्ति पर, उनके व्यापारों पर, उनकी नौकरियों पर कब्जा कीजिए
और
*इस प्रकार सरकार का सन् 2022 तक सबको घर देने का वादा भी पूरा हो जाएगा.
तथा
अंत में मुस्लिमों, एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासियों को *NPR, NRC, CAA* के तहत घरों से बेघर कर दिया जाएगा, मतदाता सूचियों से निकाल दिया जाएगा, संविधान के दायरे से बाहर निकाल दिया जाएगा....
*घुसपैठिए घोषित करने के बाद इनको अपने अधिकारों की मांगों के लिए धरना, प्रदर्शन, हड़ताल करने व ज्ञापन देने के कोई अधिकार नहीं होंगे..
और
इस प्रकार मुस्लिमों, एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासियों से संविधान छीन लिया जाएगा....
*फिर ये लोग अपने ही देश में विदेशी घुसपैठिए माने जाएंगे....
तथा
रोजाना मनुवादी के अनुसार मुस्लिमों, एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासियों को डिटेंशन सेंटर्स में प्रताड़ित किया जाएगा....
अगर आप *NPR, NRC, CAA* का मतलब समझ गये हैं तो दूसरों को समझाने के लिए इसे अब आगे भेज दीजिए....
और इन बातों को रोज तीन आदमियों को समझा कर
उन्हें कहें कि वह और तीन आदमियों को समझाएं
और यह सिलसिला तब तक चलता रहे जब तक
सी ए ए और एन आर सी को वापस नहीं ले लिया जाता है ।
-------------------------------------------
हमारी हक़ीक़ी तस्वीर ہماری حقیقی تصویر
एक बादशाह ने बहुत बड़ा बर्तन बनबाया और लोगों को हुक्म दिया कि हर कोई एक गिलास दूध इस बर्तन में डाले लोग ज़ौक़ दर ज़ौक़ आते रहे और अपने अपने गिलास बर्तन में उडेलते रहे सुबह बादशाह ने देखा बर्तन पानी से भरा हुआ है।
तहक़ीक से पता चला कि सबने ये सोच कर पानी का गिलास उडेंला कि बाक़ी लोग तो दूध ही डाल रहे होंगे उसका एक गिलास पानी का पता ही नहीं चलेगा।
लिहाज़ा पूरी आबादी ये सोच कर ख़तरात से बेख़बर और मस्त है कि बाक़ी लोग मुल्क बचा लेंगे मैं शामिल न हुआ तो क्या फर्क़ पड़ेगा।
कश्ती डूबने को है मुर्दा क़ौम सो रही है!
No comments:
Post a Comment