Kalki Avatar aur Mohammad ﷺ
Mohammad ﷺ Ka Zikar Hindu Dharm ki Kitabo me.
Kya Kalki Avatar aa chuke hai ya Wah Aayenge?
Kalki Avatar ke bare me Dr Ved Prakash Upadhyay Ka Khyal.
Kya Kahte hai Kalki Avatar ke bare me Sanskrit ke Scholar?
Kalki Avatar aur Mohammad ﷺ
Mohammad ﷺ Ka Zikar Hindu Dharm ki Kitabo me.
Kya Kalki Avatar aa chuke hai ya Wah Aayenge?
Kalki Avatar ke bare me Dr Ved Prakash Upadhyay Ka Khyal.
Kya Kahte hai Kalki Avatar ke bare me Sanskrit ke Scholar?
Mohammad ﷺ Ka Zikar Hindu Dharm ki Kitabo me.
Kya Kalki Avatar aa chuke hai ya Wah Aayenge?
Kalki Avatar ke bare me Dr Ved Prakash Upadhyay Ka Khyal.
Kya Kahte hai Kalki Avatar ke bare me Sanskrit ke Scholar?
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अस्सलामुअलैकुम वरह् मतुल्लाही वबरकातुहु
पार्ट:- 24
मैं कौन हूँ:-एक सत्य सनातन धर्म इस्लाम
کلکی اوتار اور اللہ کے نبی محمد ﷺ
कल्कि अवतार और हज़रत मुहम्मद
संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान डा. वेद प्रकाश उपाध्याय ने अपने शोधपत्र में मुहम्मद साहब को कल्कि अवतार बताया है।
कल्कि और मुहम्मद साहब की विशेषताओं का तुलनात्मक अध्ययन करके डा. उपाध्याय ने यह सिद्ध कर दिया है कि कल्कि अवतार हो चुका है.
और वे हज़रत मुहम्मद साहब ही हैं । इस शोधपत्र की भूमिका में वे लिखते हैं - वैज्ञानिक अणु विस्फोटों से जो सत्यानाश संभव है, उसका निराकरण धार्मिक एकता संबंधी विचारों से हो जाता है।
जल में रह कर मगरमच्छ से बैर उचित नहीं, इस कारण मैंने वह शोध किया जो धार्मिक एकता का आधार है।
राष्ट्रीय एकता के समर्थकों द्वारा इस शोधपत्र पर कोई आपत्ति नहीं होगी। आपत्ति तो कूप-मण्डूक लोगों को, यदि वे कूप (कुंए) के बाहर निकलकर संसार को देखें तो कूप को ही संसार मानने की उनकी भावना हीन हो जाएगी।
...मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस शोध पुस्तक के अवलोकन से भारतीय समाज में ही नहीं बल्कि अखिल भूमण्डल में एकता की लहर दौड़ पड़ेगी और धर्म के नाम पर होने वाले कलह शांत होंगे।
जल में रह कर मगरमच्छ से बैर उचित नहीं, इस कारण मैंने वह शोध किया जो धार्मिक एकता का आधार है।
राष्ट्रीय एकता के समर्थकों द्वारा इस शोधपत्र पर कोई आपत्ति नहीं होगी। आपत्ति तो कूप-मण्डूक लोगों को, यदि वे कूप (कुंए) के बाहर निकलकर संसार को देखें तो कूप को ही संसार मानने की उनकी भावना हीन हो जाएगी।
...मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस शोध पुस्तक के अवलोकन से भारतीय समाज में ही नहीं बल्कि अखिल भूमण्डल में एकता की लहर दौड़ पड़ेगी और धर्म के नाम पर होने वाले कलह शांत होंगे।
HMARI DUAA️⬇️⬇️
THE WAY OF JANNAH INSTITUTE
__________________________
अफ़वाहों से बचो,
मोहम्मद (सल्ल) ने कहा,
इंसान का झूठा होने के लिए इतना काफी है कि वह हर सुनी सुनाई बात को आगे बढ़ा दे,
(मुस्लिम 8)
THE WAY OF JANNAH INSTITUTE
__________________________
अफ़वाहों से बचो,
मोहम्मद (सल्ल) ने कहा,
इंसान का झूठा होने के लिए इतना काफी है कि वह हर सुनी सुनाई बात को आगे बढ़ा दे,
(मुस्लिम 8)
No comments:
Post a Comment