find all Islamic posts in English Roman urdu and Hindi related to Quran,Namz,Hadith,Ramadan,Haz,Zakat,Tauhid,Iman,Shirk,daily hadith,Islamic fatwa on various topics,Ramzan ke masail,namaz ka sahi tareeqa

Imam Menhdi ( امام مہدی ) Kab Aayenge? (Part 01 Hindi)

Imam Mehdi Kab aayenge aur Unka Nam kya Hoga?
ﺑِﺴْـــــــــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ

*पोस्ट :-1 :->
️इमाम महदी (अलैहिस्सलाम)

أَعُوذُ بِاللَّهِ مِنَ الشَّيْطَانِ الرَّجِيم
        ‎بِسْمِ الْلّٰهِ الْرَّحْمٰنِ الرَّحِيْم
____________________________ 
السَّلاَمُ عَلَيْكُمْ وَرَحْمَةُاللهِ وَبَرَكَاتُهُ

*सब तारीफे अल्लाह तआला के लिए है, जो सारे जहान का इकलौता पालनेवाला है, हम उसी से मदद और हमारे उस कि माफी चाहते है, और अल्लाह की लातादाद रहमते और बरकते नाजिल हो हुज़ूर मुहम्मद-ए-अरबी (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) पर, आप की आल औलाद,और आप के सिहाबा इकराम पर।*

*आज मुस्लिम उम्मत हर जगह परेशान है और सब के दिल से दुआ यही निकलती है कि ईमाम महंदी (अलैहिस्सलाम) कब आएंगे और उनकी क्या पहचान होगी और वो कैसे इस दुनिया में इंसाफ करेगे इस बात को बहुत तहक़ीक़ करके हमने समझाने की कोशिश की है पोस्ट टुकड़ो में होगी ताकि इंशाअल्लाह आपको समझने में आसानी हो ।*

*जिस तरह हेडिंग से पता चलता है, ये मौजू  कुर्बे-कयामत कि निशानियो मै से एक निशानी इमाम महदी(अलैहिस्सलाम) के बारे में गुफ्तगु पर मुस्तम्मिल है, तो अल्लाह का नाम लेकर शुरू करते है।*

*इमाम महदी(अलैहिस्सलाम) कि आमद अलामते कयामत मै से एक है, अल्लाह के रसूल(सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) के कहे के मुताबिक कयामत से पहले जो बड़ी निशानियां  जाहिर होगी उन्हीं मै से एक इमाम  महदी(अलैहिस्सलाम) का जाहिर होना भी है। आप (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) ने कई दफा अलग-अलग तरीकों से इस बारे मै उम्मत को खबर दी है।*

*इमाम महदी(अलैहिस्सलाम) अपने वक़्त मै उम्मते मोहम्मदिया (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) की इस्लाह करेंगे। तजदीद अहयाए दीन करेंगे। जुल्म व नाइंसाफी से सिसकती दुनिया को अदल व इंसाफ़ से भर देंगे। जुल्म का खात्मा करेंगे और दीन को कायम करेंगे। आप ही के जमाने में दज्जाल निकलेगा और आसमान से ईसा (अलैहिस्सलाम) का नुजूल होगा, इमाम महदी के बारे में अहले सुन्नत वल जमात का अकीदा है , कि वो आखरी जमाने में पैदा होंगे। यह नहीं कि वह पैदा हो चुका है, मौजूद है ,और कहीं किसी गार में है, या गायब है। और यह कि वह खुद महदी होने का दावा नहीं करेंगे, बल्कि अल्लाह की मदद से दावत व जिहाद का फरिजा ऐसी हिकमत से अंजाम देंगे, कि उन्हें कामयाबी नसीब होगी।*
*मुसलमानों को इमाम महदी(अलैहिस्सलाम) ही की जिंदगी में यकीन हो जाएगा कि वो महदी है ।*

*इमाम महदी का नाम-व-नसब---*

*अब्दुल्लाह इब्न मस‌ऊद रजि. कहते है, कि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम) ने फरमाया "अगर दुनिया का एक दिन भी बाकी होगा तो अल्लाह उस दिन को इतना बड़ा कर देगा कि उसमें एक ऐसे शख्स को भेजेगा जो मुझसे होगा यानी मेरे अहले बेएत से होगा। उस का नाम मेरे नाम सा (मुहम्मद) और उसके वालिद का नाम मेरे वालिद के नाम (अब्दुल्लाह) के मुताबिक होगा।"*
*(Sunan Abu Dawood Hadees No. 4282)*
*(Jamia-At-Tirmizi Hadees No. 2230)*

*इमाम महदी (अलैहिस्सलाम) के बारे मै अहादिसे मुबारक---*
*इस बारे मै रसूल (सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम) से दो तरह की अहादीस मिलती है---*
*1.जिन में महदी का ज़िक्र साफ-साफ मौजूद है।*
*2.जिनमें महदी कि सिर्फ सिफात बयान हुईं है।*

*यूं तो महदी के बारे मै, 50 अहादीस मर्वी है, उनमें से कुछ सही, कुछ हसन, और कुछ ज़ईफ़ है। इस बारे मै, आसारे सहाबा रजी. की तादाद 28 है।उनमें से कुछ मुलाहिजा फरमाए---*
*1.अली रजी. का बयान है, कि रसूल (सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम) ने फरमाया "महदी हममें से होगा, अल्लाह तआला एक ही रात मै उसकी इसलाह कर देगा"।*
*(Sunan-Ibn-Majah Hadees No.4085)*

*2.उम्मल मो'मिनीन उम्मे सलमा रजि. कहती है, कि मैने रसूल (सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम) को फरमाते हुए सुना कि "महदी मेरी नसल से, फातिमा की औलाद मै से होगा"।*
*(Sunan Abu Dawood Hadees No.4284)*

3. अबू हुरैरा रजी. ने बयान किया है, कि रसूलुल्लह (सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम) ने फरमाया "तुम्हारा उस वक्त क्या हाल होगा जब ईशा इब्ने मरियम तुम में उतरेंगे और तुम्हारा इमाम तुम ही में से होगा"।*
*(Sahih Al-Bukhari Hadees No.3449)
*(Sahin Muslim Hadees No.392)

आगे की पोस्ट में और पढेंगे इंशाअल्लाह :-
पोस्ट जारी है---->

अल-फुरकान दावा सेंटर सादुलपुर

       ┄─═✧═✧═✧═✧═─┄
  ilm ( Education) ko Chupane Wala Shakhs
❁〰〰〰〰〰〰〰〰〰❁
Hadees : Hazrat Abu Hurairah Radi allahu anhu se rivayat hai ki Rasoolullah ﷺ ne farmaya jis shakhs ke paas koi ilm mehfuz ho aur wo usey chupaye to qayamat ke din usey dozakh ki aag ki lagam daal kar laya jayega.
📔 (Ibne Maaja, 261)

Share:

2 comments:

  1. Nice post I like it but acche se samjh nhi aya bro.

    ReplyDelete
  2. Nice post but acche se samjh nhi aya bro.

    ReplyDelete

Translate

youtube

Recent Posts

Labels

Blog Archive

Please share these articles for Sadqa E Jaria
Jazak Allah Shukran

Most Readable

POPULAR POSTS