Mai Bharat hoo jaha mai Dusro ka pet bharta hoo magar khud bhukha so jata hoo.
जब गुलाम थे तो हम सब #हिन्दुस्तानी थे
आजादी ने हमको हिन्दू मुसलमान बना दिया
#HAPPY_independent_DAY
मैं
भारत हूँ
धूप में तपता हूँ
भूख से मरता हूँ
चलते चलते जब थक जाता हूँ
वहीं
सड़क किनारे कहीं भी सो जाता हूँ।।
मैं
भारत हूँ
बिल्डिंग बनाता हूँ
फैक्टरी चलता हूँ
भूखा हूँ नंगा हूँ मगर
सरकार , मैं ही बनता हूँ।।
मैं
भारत हूँ
पैरों में छाले है
पेट बिना निवाले है
मेरे पास उत्तर बहुत है
गायब पूछने वाले है।।
मैं
भारत हूँ
बड़े बड़ों का पेट भरता हूँ
मालिकों के घर
देश को रोशन करता हूँ
मगर मेरे घर घनघोर अन्ध्यारें है।।
मैं
भारत हूँ
जमीं मेरा बिछौना
आसमाँ को ओढ़ सो जाता हूँ
भोजन ना मिले तो
पानी पी कर ही सो जाता हूँ।।
मैं
भारत हूँ
सूरज उगने से पहले उग जाता हूँ
मौत से पहले सो जाता हूँ
सबके लिए मैं हूँ मगर
जब मुझे मदद चाहिए अकेला रह जाता हूँ ।।
मैं
भारत हूँ
पाँव में छाले लिए मुस्कुराता हूँ
अपनी पीड़ा सब से छुपाता हूँ
मेरी झुग्गी झोपड़ी में सूरज आने से डरता है
यूँ गुमनामी में ही जीवन बिताता हूँ।।
मैं
भारत हूँ
भारत को भारत बनाता हूँ
शिक्षा स्वास्थ्य रोटी को तरस जाता हूँ
आखरी साँस तक जी तोड़ कमाता हूँ
पर अपने लिए एक छत तक नही बना पाता हूँ।।
मैं
भारत हूँ
अपने पैरों पर सड़के चलाता हूँ
ख्वाबों को मजबूरियों से डराता हूँ
आँसुओं को गिरने से पहले पी जाता हूँ
पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी पुश्तों को मजदूरी में मिटाता हूँ।।
मैं
भारत हूँ
इस इंडिया से
मेरा रिश्ता कहाँ????
मैं
भारत हूँ
No comments:
Post a Comment