Kalki Avatar aur Allah ke Nabi Mohammad ﷺ.
Vedo me Mohammad Sallahu Alaihe Wasallam ka Zikar.
Mohammad ﷺ ke Bare me Mashhoor logo ki kya Ray hai?
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अस्सलामुअलैकुम वरह् मतुल्लाही वबरकातुहु
पार्ट:- 45
मैं कौन हूँ:-एक सत्य सनातन धर्म इस्लाम
मुहम्मद साहब के बारे में कुछ प्रसिद्ध लोग क्या कहते हैं???.…....
7. वैज्ञानिक डॉ. मौरिस बकाले अपनी किताब The Qur'an and Modern Science में लिखते हैं:-
कि आज के ज्ञान की रोशनी में पवित्र क़ुरआन का एक पूर्ण अध्ययन हमें यह बात कहने पर मजबूर कर देता है कि इन दोनों (पवित्र कुरआन ओर आधुनिक विज्ञान के बीच पूरी तरह से तालमेल है।
और यह हक़ीक़त इससे पहले भी कई मौको पर स्वीकार की गयी है और इस बात का तो ख्याल करना ही बेकार है कि क़ुरआन की ये आयते मुहम्मद साहब के जमाने के किसी व्यक्ति की बनाई हुई हैं।
क्योंकि उस दौर में विज्ञान ने इतनी तरक्की हरगिज़ नहीं की थी. और पवित्र क़ुरआन की यही खूबी इसे एक विशिष्ट स्थान प्रदान करती है।
*और एक उदासीन वैज्ञानिक को यह बात स्वीकार करने पर मजबूर कर देती है कि वह सिर्फ अनात्मवाद की बुनियाद पर इस किताब पर ध्यान नहीं दे सकता ।(अर्थात उस दौर में ज्ञान की कमी और साइंसी ज्ञान के ना होने के बावजुद पवित्र कुआन में जो सटीक वैज्ञानिक बातें मौजूद हैं वह इस बात की खुली दलील है कि यह किसी एक या चंद लेखकों की दिमागी उपज नहीं बल्कि आकाशवाणी है।)
HMARI DUAA⬇️⬇️⬇️
taken From this Gurupe
THE WAY OF JANNAH INSTITUTE
No comments:
Post a Comment