Aap Sallahu Alaihe Wasallam ke Bare me kuch Mashhoor log kya kahte hai?
Mai Ek Satya Sanatan dharma ko Manne wala Musalman Hoo.
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अस्सलामुअलैकुम वरह् मतुल्लाही वबरकातुहु
पार्ट:- 48
मैं कौन हूँ:-एक सत्य सनातन धर्म इस्लाम
मुहम्मद साहब के बारे में कुछ प्रसिद्ध लोग क्या कहते हैं???.
10. वाशिंगटन इरविंग कहते हैं, मुहम्मद साहब की जंगों को जीतने के बाद गर्व, यश एवं अहंकार का इजहार कहीं नज़र नहीं आता, और यह सब नि:संदेह होता ।
अगर यह जंगें खुदगर्जी और अपने फायदे के लिये लड़ी गयी होती, अपनी हकूमत और ताक़त के दौर में भी उनके अंदर और बाहर की सादगी का वही हाल था जो शुरुआत और परेशानी के हालात के दिनों में था।
वह भी उस हाल में कि जब वे ईरान के किसरा से (उस समय के सुपर पावर) मुक़ाबले की ताक़त रखते थे।
वे इस बात तक पर नाराज़ होते कि कोई कमरे में उनके आने पर उनके लिये असामान्य तरीके से स्वागत करते हुए अभिवादन स्वरूप व सम्मान के लिये खड़ा भी हो.
11.डफ्फरिन कहते हैं मुसलमानों के वैज्ञानिक ज्ञान एवं हुनर और साहित्य का युरोप को मध्य युग के अंधकार से निकालने में बड़ा रोल था।
HMARI DUAA⬇️⬇️⬇️
Taken From THE WAY OF JANNAH INSTITUTE Gurupe
No comments:
Post a Comment