Allah ke Namo Ko Yad Karne ke Fayde.
अल्लाह के निन्यानबे नाम है इनके अलावा अल्लाह के और भी शुभ नाम है जो कुरआन और सहीह हदीसो में पाए जाते है ! हदीस में कहा गया है कि जो अल्लाह का निन्यानबे नामो का जाप करेगा, वह स्वर्गवासी होगा ! जाप करने का अर्थ इनके अनुसार कर्म करना है न कि इनके विरुद्ध करना ! जैसे वह 'इलाह' है तो केवल उसी की बंदगी करना ; वह 'गफ्फार' है तो केवल उसी से क्षमा मांगना; वह अलीम है तो केवल उसी को "आलीमुलग़ैब" यानी परोक्ष-ज्ञाता मानना; वह "मुजीब" है तो केवल उसी से दुआ मांगना कि वही दुआओ को स्वीकार करता है, कोई और मुजीब नही है ; वह "राज़िक" है तो केवल उसी से "रोज़ी" (जीविका) तलब करना, किसी पीर-फ़क़ीर,साधु-संत आदि के हाथ मे जीविका नही है ! इसलिए एक हदीस में आता है-
जो तुम्हारे भाग्य (Qismat) में लिखा है वह मिलकर रहेगा, इसलिए तलब करने में सही मार्ग ग्रहण करो !"
सारांश यह है कि अल्लाह के नामों के जाप करने का अर्थ है इनके अनुसार जीवन व्यतीत करना !_
आगे.........
*यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
*यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
No comments:
Post a Comment