Dusre Mazahib walo Ne Allah ko Kaun Kaun Se Nam Diye hai?
इसलिए कुरआन में आया है-
कह दीजिये, अल्लाह कहकर पुकारो अथवा रहमान कहकर ! जिस नाम से भी पुकारो,उसके सब अच्छे नाम है !【सूरा 17,बनी इसराइल, आयत न०110】
कह दीजिये, अल्लाह कहकर पुकारो अथवा रहमान कहकर ! जिस नाम से भी पुकारो,उसके सब अच्छे नाम है !【सूरा 17,बनी इसराइल, आयत न०110】
_★अल्लाह के अच्छे अच्छे नाम है,इसलिए तुम उन्ही के द्वारा उसे पुकारो अर्थात (प्रार्थना करो) और उन लोगो को छोड़ दो जो उसके नामो के विषय मे कुटिलता ग्रहण करते है !_ 【सूरा 7,अल आराफ़,आयत 180】
_अर्थात उसको ऐसे नाम लेकर न पुकारो जो उस महान सत्ता की शान की विरुद्ध हो, और न ही उसके नामो का मनमाना अर्थ निर्धारित करके उसे अपमानित कर दो ! न ही उसके नामो जैसे नाम उसकी सृष्टि में किसी को रखो ! क्योकि ये सब वे बाते है जिनसे शिर्क का द्वार खुल जाता है और शिर्क को कुरआन में सबसे बड़ा जुल्म कहा गया है !_ 【सूरा 31,लुक़मान,आयत 13】
अगर हम पिछली कौमो के इतिहास का अध्ययन करे तो साफ पता चलता है कि उनमें शिर्क के पनपने का कारण अल्लाह के नामों में कुटिलता और उनमे विकृति पैदा करना था ! जैसे यहूदियों ने उसे "यहोवा" का नाम दे दिया जिसके अर्थ केवल यहूदी जाति का पालनकर्ता है ! इसी प्रकार ईसाइयों ने उसे "फादर" का नाम दे दिया जिसके पुत्र बनाना पड़ा ! इसी प्रकार दूसरी कौमो ने अल्लाह के ऐसे नाम रख लिए जो उसकी सृस्टि से मिलते जुलते थे, और फिर उस सृस्टि को अल्लाह बना लिया, जैसा कि भारतीय धर्मशास्त्रों में ईश्वर के लिए सविता शब्द प्रयुक्त हुआ है , जिसका अर्थ सूर्य भी होता है ! इसीलिए सूर्य को भी देवता बना लिया गया !
आगे.........
*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
आगे.........
*
यह दर्स शुद्ध हिंदी में है कही अगर मुझसे गलती हो जाये तो हमारा इस्लाह करे !
निवेदन (गुज़ारिश) इस दर्स में कोई फेर-बदल न करे क्योकि अल्लाह आपके हर हरकत को देख रहा है !
No comments:
Post a Comment