(1) प्रबंध किसे कहते हैं?
Ans प्रबंध वह प्रक्रिया है जिसमे किसी कार्य को कुशल एवं प्रभावी ढंग से करने के लिए कार्यो के समूह (नियोजन, संगठन,निर्देशन, नियंत्रण एवं नियुक्ति) को सम्पन किया जाता है!
(2) प्रबंध के उद्देश्य का वर्णन करे
प्रबंध के निम्नलिखित उद्देश्य है
प्राथमिक उद्देश्य - बाज़ार में विक्रय योग्य वस्तुयें एंव सेवाए प्रदान करना प्रबंध का प्राथमिक उद्देश्य है
सहायक उद्देश्य --- सहायक उद्देश्य,प्राथमिक उद्देश्य को प्राप्त करने में सहायता करते है! सहायक उद्देश्य अप्रयतनो के लिए होता है जो कार्य निष्पादन में कुशलता व मित्यवईता में व्रधी करने हेतू र्निधारित किए जाते हैं तथा विश्लेषण के लिए र्निधारित किए जाते हैं
व्यत्तिगत उद्देश्य-- व्यत्तिगत उद्देश्य से आशय संस्था के सदस्यों एवं कर्मचारियों के निजी व व्यत्तिगत उद्देश्य से है
समाजीक उद्देश्य-- समाजीक उद्देश्य का आशय एक संस्था के समाज के प्रति लाभों एवं दायित्व से है!
No comments:
Post a Comment