Maulana Jarjis Chturvedi ko 10 Saal ki sza kyu sunayi gayi?
मौलाना ज़र्ज़ीस् साहब को 10 साल की सजा और 10 हजार रुपये का ज़ुर्माना।
मौलाना ज़र्ज़ीस् साहब की गिरफ्तारी एक साजिश है।
मौलाना की गिरफ्तारी के पीछे राजीनीतिक कारण है, इसमे गैरो से ज्यादा अपने शामिल है। 2018 मे मौलाना ज़र्ज़ीस् हफिजुल्ला एक जलसे मे बताये थे के कैसे बिद्दती उनके खिलाफ दिन रात साजिश रच रहे है। उस वक़्त भी यही लोगो का हाथ था।
उस लड़की ने उस समय खुद यह कुबूल की थी पुलिस के सामने की उसे बहला फुसला कर, पैसे की लालच देकर और धमकी देकर उस ऐसे बयान दिलवाये गए मौलाना को जेल भेजने के लिए।
इटावा के रहने वाले मशहूर मौलाना जरजिस सिराजी चतुर्वेदी साहब को झूठे रेप केस मे वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि, मौलाना ने कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही है.
वाराणसी के जैतपुरा इलाके की एक औरत ने मौलाना पर साल 2016 में रेप करने का आरोप लगाया था.
महिला के इल्जाम के मुताबिक, मौलाना जरजिस चतुर्वेदी बनारस मे तकरीर करने आते थे, इस दौरान साल 2013 में उसकी मौलाना से पहचान हुई थी.
मीडिया और सोशल मीडिया पर मौलाना के खिलाफ तरह तरह के प्रोपगंडे चलाये जा रहे है, जबकि यह मामला 2016 का है। उस वक़्त लड़की खुद यह स्वीकार की थी के उसे पैसे देकर जबरदस्ती झूठे केस करवाये गए है।
उस लड़की ने उन लोगो के बारे मे भी बताई थी जिन्होंने पैसे देकर उसे ऐसा करने के लिए कहा था। इन सबके पीछे वैसे लोग है जिन्हे मौलाना की तकरिर् से परेशानी थी, उनके आवाज़ को दबाने के लिए यह सब साजिश की गयी।
यह मामला उसी वक़्त झूठा साबित हो चुका था जब लड़की, उसके बाप और मौलाना को पुलिस बुलाकर पूछताछ की थी, मगर मौलाना को फंसाने के लिए उनपर फिर से बलात्कार का इल्जाम लगाया गया ताकि मौलाना की लोकप्रियता को कम किया जा सके और लोग उनसे नफरत करने लगे।
तीर लगा जब सीने मे ज़ख़्म का इतना न हुआ एहसास
दर्द की इंतेहा तो तब हुई जब कमान देखी अपनो के हाथ मे।
Fake rape cases hai sab janata hai, yahan kanoon bhi waisa hi hai
ReplyDeleteAllah Sheikh ki Hifajat farma.
ReplyDeleteMaulana ko fansane ke puchhe politics aur Sajish hai
ReplyDeleteFalse cases
ReplyDelete