Nabi-E-Akram Sallahu Alaihe wasallam ka Khandan kis Nam se Mashhoor Hai?
▁▁▁▁▁▂▃★━╯﷽╰━★▃▂▁▁▁▁▁
*_🌹सीरत ए नबी ﷺ 🌹_*
💫नबी करीम ﷺ का खानदान💫
पार्ट-3 तारीख-03-10-2019
*_परिवार_* _नबी ﷺ का परिवार अपने पूर्वज हाशिम बिन अब्दे मुनाफ से जुड़ने से हाशमी परिवार के नाम से मशहूर है ! इसलिए मुनासिब मालूम होता है कि हाशिम और उसके बाद के कुछ लोगों के संक्षिप्त हालात पेश कर दिए जाएं !_
*1.हाशिम-* _हम बता चुके है कि जब बनू अब्दे मुनाफ और बनू अब्दुद्दार के बीच ओहदों के बंटवारे पर समझौता हो गया तो अब्दे मुनाफ की संतान में हाशिम ही को सिकाया और रिफ़ादा यानी हाजियों को पानी पिलाने और उनका खिदमत करने का ओहदा मिला ! हासिम बड़े प्रतिष्ठित और मालदार शख्स थे ! यह पहले शख्स है , जिन्होंने मक्के में हाजियों को शोरबा रोटी सान कर खिलाने के व्यवस्था किया ! उनका असल नाम अम्र था, लेकिन रोटी तोड़कर शोरबे में सानने की वजह से उनको हासिम कहा जाने लगा, क्योकि हाशिम का मतलब है तोड़ने वाला, फिर यही हाशिम वह पहले आदमी है, जिन्होंने कुरैश के लिए गर्मी और जाड़े की दो वार्षिक व्यापारिक सफर की बुनियाद रखी ! उनके बारे में एक शायर कहता है-_ _"यह अम्र ही है, जिन्होंने आकाल की मारी हुई अपनी कमज़ोर कौम को मक्के में रोटियां तोड़ कर शोरबे में भिगो-भिगो कर खिलाई और जाड़े और गर्मी की दोनों यात्राओं की बुनियाद रखी !_
आगे इन शा अल्लाह..........
─━•<☆⊰✿⚜❣⚜✿⊱☆>•━─
इल्म सीखना और सिखाना हर मुसलमान पर फ़र्ज़ है
No comments:
Post a Comment