find all Islamic posts in English Roman urdu and Hindi related to Quran,Namz,Hadith,Ramadan,Haz,Zakat,Tauhid,Iman,Shirk,daily hadith,Islamic fatwa on various topics,Ramzan ke masail,namaz ka sahi tareeqa

Kya Aapki behan bhi Kisi aur ke aane ki Intezar karti hai jab aap kisi aur ki behan se milne jate hai?

Kya Valentine Day aap bhi manana chahate hai?

14 February aur Hamare gharon ki Behan Betiyaan.
#valentine_day , #14_February, #Cultural_Drone #Muslim_Society

14 फरवरी बे शर्मी और बे हयायी का आलमी दिन।
क्या आप भी वेलेंटाइन डे की तैयारी में लगे हुए है?  अगर हां तो इसे जरूर पढ़े।

ऐ चश्म ए अश्कबार जरा देख तो सही

यह घर जो जल रहा है कहीं तेरा घर न हो?

कहीं ऐसा न हो के तुम किसी की बहन बेटी को लाल फूल दो और कोई तुम्हारी बहन को लाल फूल तोहफे में दे। 

सच तो यह के तुम्हारा किसी की बहन को तोहफा देना दरअसल तुम्हारी बहन को किसी और का तोहफा देने जैसा है।

वेलेंटाइन डे और हमारी बहन , बेटियों की इज्जत.

क्या ऐसे लोगो से शादी करेंगे जो पहले किसी और के साथ लिव इन में रह चुका हो?

अपनी बेटियो को यह सब जरूर सिखाएं .

हवस को पूजने वाले पुजारी आज निकलेंगे

मुहब्बत का तमाशा है आज मदारी निकलेंगे

आजकल के नवजवान लड़के लड़कियों को बहुत ही बे सब्री से एक खास दिन का इंतजार रहता है।

एक महीने पहले से ही यह लोग सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने लगते है , दूसरे को उससे जुड़े पैगामात भी भजेने लगते है।

यह सब इस तरह होता है जैसे उस दिन हर किसी को केबीसी में लॉटरी लगने वाली है और उनका नाम सबसे पहले पुकारा जायेगा।

अगर वे स्टेटस फॉरवर्ड नहीं करेंगे तो शायद यह मौका दुबारा फिर कभी नहीं मिलेगा।

इस दिन को लोग इस तरह से दूसरो के सामने पेश करते है मानो अब फिर कभी दुबारा यह दिन / तारीख उसकी जिंदगी में आने वाला ही नहीं।

इस दिन वह सब कुछ होता है जिसकी इजाजत हमारे दिन और समाज किसी में नहीं है, बल्कि इस्लाम ने तो इस तरह के बेहयाई के आलमी दिन को हराम करार दिया है।

कुछ लोग सालो भर बहुत ही शरीफ और गैरतमंद नजर आते है मगर इस दिन उनकी सारी गैरत और शराफत धूल में मिल जाती है।

जब एक लड़का ने इस दिन अपनी महबूबा को तोहफे तहायेफ देकर और उससे हाजत पूरी करके आया तो उसने सबसे पहले एक आलिम ( आचार्य, स्कॉलर ) से जाकर सारी कहानियां सुनाई।
कैसे उसने उससे अपनी मुहब्बत का इजहार किया, फिर क्या हुआ ...... एक एक करके सारी बातें उसने आलिम को बताई ।

यह कहते हुए उसने खुशी का इजहार भी किया और खुद को बहुत ही बड़ा मजनू साबित करने की कोशिश किया।

जिसे सुनकर आलिम ने जवाब दिया : फिर तो तुम बहुत खुश हुए, वहां तुम दोनो ने लुत्फ भी उठाए होगे।

लड़का: हां बिलकुल । इसमें कोई शक की गुंजाइश ही क्या?

कैसी लड़के  लड़कियों से शादी करनी चाहिए आज के दौर में?

मुस्लिम लड़कियां  गैर मुस्लिम लडको के साथ शादी करने का फैसला क्यों कर रही है?

आज के भौतिकवादी दौर ने प्यार को भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड में बदल कर रख दिया है।

जब ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर की बीवी ने इस्लाम धर्म अपनाया।

फिर आलिम ने पूछा के तुमने दूसरो की बेटियों को तोहफे दिए, उससे नाजायेज ताल्लुकात भी बनाए वगैरह वगैरह । यह बताओ के तुम्हारी बहन को किस के तरफ से और कितने तोहफे मिले?

जब लड़का यह सुना तो उसकी सांसे रुक गई, गुस्से में चिल्लाने लगा और उसने आलिम से कहा के " लगता है यह बूढ़ा पागल हो गया है " ।
फिर आगे कहा मेरी बहन ऐसी वैसी नहीं है जो दूसरे लड़के के साथ इस तरह घूमने जायेगी।

इसके जवाब में आलिम ने कहा के तुम्हारी बहन जब ऐसी वैसी नहीं है तो फिर दूसरे की बहन तुम्हारी नजर में कैसी है जिससे तुम अभी मिल कर आ रहे हो?

इतना सुनते ही वह लड़का कहने लगा मैंने दूसरी लड़की के साथ एंजॉय किया है लेकिन मेरी बहन उन लड़कियों के जैसी नहीं है।

आलिम ने कहा के तुम्हारी बहन जब इतनी आला अखलाक और आला किरदार वाली है तो तुम कैसे इतने बे गैरत और बेहया बन गए?
दोनो तो एक ही मां बाप की औलाद हो फिर इतना फर्क क्यों?

यह सुनते ही वह लड़का खामोश हो गया .... अब उसके पास कोई जवाब नही था उस आलिम को देने के लिए।

क्या आपलोग उस लड़के की मदद कर सकते है जवाब तलाश करने में?

यह किसी एक लड़के का वाक्या नहीं है बल्कि हजारों लोग इसमें शामिल है।

अगर आप भी किसी इज्जत दार घर की बहन , बेटियों के साथ ऐसा करेंगे तो आप के साथ भी ऐसा ही होगा।

कहीं ऐसा तो नहीं के आप किसी और की बहन से मिलने जा रहे हो और उधर आपकी बहन किसी और के आने की इंतजार कर रही हो?

यह दुनिया मूकाफात ए अमल है। आज आप जैसा करेंगे कल वैसा ही आप के साथ होगा।

जानिए क्यों इंग्लैंड की एक महिला पत्रकार ने ईसाई धर्म छोड़ इस्लाम धर्म अपना लिया?

आज बालिग वेबसाइटों पर क्यों मुस्लिम लड़कियों की तस्वीरें तलाश की जा रही है?

Share:

2 comments:

  1. सही फरमाया आपने। हमे यूरोप की साजिशो को समझना चाहिए वरना यह उम्म्त इसी तरह बर्बाद हो जायेगी।

    ReplyDelete

Translate

youtube

Recent Posts

Labels

Blog Archive

Please share these articles for Sadqa E Jaria
Jazak Allah Shukran

Most Readable

POPULAR POSTS